कर्नाटक में जमीन के चक्कर में लंबा फंस गए सैम पित्रोदा?

कांग्रेस में सैम पित्रोदा का मामला कुछ अजीब सा है. हैं तो कांग्रेसी लेकिन उनके मुंह खोलने से कांग्रेस सहम जाती है, बीजेपी चहक उठती है.

कीर्ति राजोरा

follow google news

कांग्रेस में सैम पित्रोदा का मामला कुछ अजीब सा है. हैं तो कांग्रेसी लेकिन उनके मुंह खोलने से कांग्रेस सहम जाती है, बीजेपी चहक उठती है. लंबी लिस्ट है जब सैम पित्रोदा ने पार्टी में रहकर कांग्रेस और राहुल गांधी को बैकफुट पर धकेला हो. सैम पित्रोदा कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी के लाडले लगते हैं. अब कुछ ऐसा हुआ है जिससे सैम पित्रोदा को बीजेपी ने ही बड़ा और लंबा फंसा रही है.

Read more!
    follow google news