देश में कानून कौन सा बनेगा, ये सरकारें अपनी सुविधा, मर्जी से तय करती हैं. लोकपाल देश का ऐसा एक कानून बना जो जनता की मांग पर आंदोलन के प्रेशर में झुककर बना. कानून तो मनमोहन सिंह की सरकार ने बनाया लेकिन क्रेडिट गया अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के 2011 वाले जनलोकपाल आंदोलन को. करप्शन के खिलाफ 2013 में लोकपाल और लोकायुक्त कानून बना, लोकपाल की नियुक्ति भी हुई लेकिन पिछले 10 साल में शायद ही लोकपाल से देश में कोई बड़ा बदलाव हुआ हो या लोकपाल की चर्चा हुई हो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT