किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में जुट जाती है... इसी शिद्दत को आप में से कई लोगों ने हकीकत में बदलते देखा होगा और यकीनन जब वो इच्छा आपको हासिल हुआ होगा तो आपके पांव जमीन पर टिक ही नहीं रहे होंगे.. कुछ ऐसा ही हुआ मिर्जापुर की एसडीएम सौम्या मिश्रा के साथ.. जब उन्हें पता चला कि UPSC में 18वी रैंक लाकर न सिर्फ उन्होंने बल्कि उनकी छोटी बहन ने भी माता-पिता का सपना पूरा कर दिया तो उनकी आंखें खुशी के आंसू से छलक उठे, जिसे वो छिपा न सकी.. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और वायरल है एक पिता और उनकी बेटियों का वो सपना, जिसे उन्होंने खुली आंख से देख पूरा किया.. कैसे दो बहनों ने अपनी मेहनत से किया पिता का सिर गर्व से ऊंचा, कैसे उन्नाव से दिल्ली और फिर मिर्जापुर पहुंची मिश्रा परिवार के सपनों की उड़ान.. बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस खास एपिसोड में.. #saumyamishra #upsc #charchitchehra #mirzapur #mirzapursdm
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT