Shivanand Baba नहीं रहे, साधना करने वाले बाबा ऐसे जिये 128 साल

Shivanand Baba

न्यूज तक

• 06:38 PM • 04 May 2025

follow google news

वाराणसी के बाबा शिवानंद अब हमारे बीच नहीं रहे. 128 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. योग को साधना बनाने वाले, योग की अलख जगाने वाले बाबा पद्मश्री शिवानंद महाराज की हर तरफ चर्चा हो रही है. लोग इस बात से हैरान हैं कि कोई 128 साल तक कैसे जी सकता है. चौंकाने वाली बात ये है कि वो आखिरी दिनों में भी उनकी स्थिति ठीक-ठाक थी. बाबा शिवानंद ने बीते दिनों महाकुंभ में स्नान भी किया था. कैसे रहते थे बाबा शिवानंद. क्या थी उनकी दिनचर्या? इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है. 

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp