एक कार्टून पर ऐसा विवाद, हिल गई मोदी सरकार, अन्नामलाई का हाथ?

15 फरवरी से तमिल डिजिटल मैगजीन विकटन प्लस को बड़ी विकट स्थिति से गुजरना पड़ा. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे और डोनल्ट ट्रंप से मुलाकात को लेकर विकटन ने एक कार्टून छाप दिया.

राजू झा

19 Feb 2025 (अपडेटेड: 19 Feb 2025, 01:42 PM)

follow google news

 

Read more!

15 फरवरी से तमिल डिजिटल मैगजीन विकटन प्लस को बड़ी विकट स्थिति से गुजरना पड़ा. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे और डोनल्ट ट्रंप से मुलाकात को लेकर विकटन ने एक कार्टून छाप दिया. कार्टून का रेफरेंस ये कि कैसे अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे 104 भारतीयों को हाथ-पैर में हथकड़ी पहनाकर भारत भेजा गया. भारत से लेकर अमेरिका खूब हल्ला मचा. इसी घटना के बाद मोदी अमेरिका में ट्रंप से मिले. तंज कसते हुए विकटन ने 10 फरवरी को कार्टून छाप दिया जिसमें ट्रंप के साथ बैठे ब्लू बंद गले का सूट पहने मोदी जंजीरों में जकड़े हुए हैं. मोदी के हाथ और पैर जंजीरों से बंधे दिखे. ट्रंप मोदी की ओर देखकर ऐसे हंस रहे हैं जैसे मजाक उड़ा रहे हों. मोदी को डरा हुआ, सहमा हुआ दिखाया. इसी के बाद विकटन ने शिकायत की कि उनकी वेबसाइट ब्लॉक कर दी गई है. 

    follow google news