वैसे तो पूरा दक्षिण भारत ही बीजेपी का अधूरा ख्वाब है लेकिन तमिलनाडु ऐसा एक राज्य है जहां बीजेपी खाता खोलने के लिए तरस रही है. जितना जोर लगाया लेकिन पूरे तमिलनाडु में नील बटे सन्नाटा चल रहा है. कर्नाटक में बीजेपी किसी तरह से जोड़-तोड़ से सरकारें बना चुकी. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अब तो केरल में लोकसभा की सीटें जीतीं लेकिन तमिलनाडु में अन्नामलाई का भौकाल भी एक सीट नहीं जीता पाया. बीजेपी ने AIADMK के साथ सब सेट तो किया लेकिन अब ईपीएस पलानीस्वामी के पैंतरेबाजी से तंग-तंग है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT