TCS-Chandrababu Naidu: 99 पैसे में चंद्रबाबू से जमीन पाने वाली TCS की क्या है कहानी?

आंध्र प्रदेश का एमबिशियस सपना है कि विशाखापट्टनम को फुल फ्लेजेड आईटी हब बनाएं. हैदराबाद की हाईटेक सिटी जैसी ही 500 करोड़ वाली डेटा सिटी बनाने के अरमान हैं. इस सपने को पूरा करने चंद्रबाबू नायडू सरकार वॉर फुटिंग पर काम कर रही है.

न्यूज तक

• 07:48 PM • 17 Apr 2025

follow google news

आंध्र प्रदेश का एमबिशियस सपना है कि विशाखापट्टनम को फुल फ्लेजेड आईटी हब बनाएं. हैदराबाद की हाईटेक सिटी जैसी ही 500 करोड़ वाली डेटा सिटी बनाने के अरमान हैं. इस सपने को पूरा करने चंद्रबाबू नायडू सरकार वॉर फुटिंग पर काम कर रही है.

Read more!

#chandrababunaidu #tcs

    follow google newsfollow whatsapp