प्रशांत किशोर के साथ मिलकर थलापति विजय कर रहे कुछ बड़ा, चुनाव से पहले बड़ा बवाल!

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. डीएमके-कांग्रेस अलायंस के विजय रथ को बीजेपी तोड़ नहीं पाई. जयललिता के बाद AIADMK इस स्थिति में नहीं कि मुकाबला कर सके.

कीर्ति राजोरा

12 Feb 2025 (अपडेटेड: 12 Feb 2025, 03:03 PM)

follow google news

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. डीएमके-कांग्रेस अलायंस के विजय रथ को बीजेपी तोड़ नहीं पाई. जयललिता के बाद AIADMK इस स्थिति में नहीं कि मुकाबला कर सके. विपक्ष की जगह लेने और स्टालिन का ऑल्टरनेटिव बनने के लिए तमिल फिल्मों के सुपर स्टार थलापति विजय ने एंट्री मारी है. फिल्मों से ब्रेक लेकर विजय पूरी तरह राजनीति में कूद गए हैं. अपनी पार्टी बनाई है TVK जो खूब जोर-शोर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. साउथ के सिनेमा में जबर्दस्त फैन फॉलोइंग की बदौलत विजय का कुछ बड़े कमाल का इंतजार है.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp