संजय दत्त, मोनिका बेदी की जिंदगी बर्बाद कर चुके अबू सलेम की क्या है कहानी!

अबू सलेम उन्हीं गुनहगारों में शामिल था जिन्होंने 1993 में बॉम्बे में सीरियल बम बलास्ट की साजिश रची थी. ब्लास्ट के बाद सलेम बाकी गुनहगारों के साथ देश से भाग खड़ा हुआ था.

NewsTak Web

20 Feb 2025 (अपडेटेड: 20 Feb 2025, 06:42 PM)

follow google news

अबू सलेम उन्हीं गुनहगारों में शामिल था जिन्होंने 1993 में बॉम्बे में सीरियल बम बलास्ट की साजिश रची थी. ब्लास्ट के बाद सलेम बाकी गुनहगारों के साथ देश से भाग खड़ा हुआ था. बरसों तक भागते-भागते आखिरकार सलेम पकड़ में आया पुर्तगाल में. 2005 में पुर्तगाल सरकार ने प्रत्यर्पण संधि के तहत भारत सरकार को सौंपा था. अबु सलेम पर मुकदमा चला और उम्रकैद की सजा हुई. 

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp