CJI संजीव खन्ना पर बात आई तो जस्टिस गवई ने खूब सुना दिया

संजीव खन्ना 6 महीने के लिए चीफ जस्टिस बने हैं. इतने दिनों में उनके जजमेंट या उनके कैरेक्टर पर कभी सवाल नहीं उठे. कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ. जब रिटायरमेंट का समय एकदम नजदीक आया तो निशिकांत दुबे ने कीचड़ उछाल दिया.

न्यूज तक

23 Apr 2025 (अपडेटेड: 23 Apr 2025, 04:00 PM)

follow google news

संजीव खन्ना 6 महीने के लिए चीफ जस्टिस बने हैं. इतने दिनों में उनके जजमेंट या उनके कैरेक्टर पर कभी सवाल नहीं उठे. कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ. जब रिटायरमेंट का समय एकदम नजदीक आया तो निशिकांत दुबे ने कीचड़ उछाल दिया. कोई कह नहीं रहा कि देश में कोई गृह युद्ध हो भी रहा है लेकिन निशिकांत दुबे ने चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को देश के गृह युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. #sanjeevkhanna #cji #chiefjustice #supremecourt #courtkacheri

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp