Kavya Maran का कौन जला रहा है दिल? David Warner और Markram ने क्या किया?

इस साल के आईपीएल सीजन की सबसे फिसड्डी टीम तो चेन्नई सुपरकिंग्स है जिनसे 10th पोजिशन बरकरार रखी है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में है सनराइजर्स हैदराबाद SRH. चेन्नई से बस एक पोजिशन ऊपर है लेकिन आईपीएल में लगातार हार ने SRH के आईपीएल के लिए बाहर हो जाने का खतरा बढ़ा दिया है. सीएसके की खराब परफॉरर्मेंस के लिए धोनी और उनकी टीम ट्रोल हो रही है लेकिन SRH के बुरे हाल के लिए उनके ही फैंस टीम ओनर काव्या मारन को निशाना बनाए हुए हैं.

न्यूज तक

25 Apr 2025 (अपडेटेड: 25 Apr 2025, 10:50 AM)

follow google news

इस साल के आईपीएल सीजन की सबसे फिसड्डी टीम तो चेन्नई सुपरकिंग्स है जिनसे 10th पोजिशन बरकरार रखी है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में है सनराइजर्स हैदराबाद SRH. चेन्नई से बस एक पोजिशन ऊपर है लेकिन आईपीएल में लगातार हार ने SRH के आईपीएल के लिए बाहर हो जाने का खतरा बढ़ा दिया है. सीएसके की खराब परफॉरर्मेंस के लिए धोनी और उनकी टीम ट्रोल हो रही है लेकिन SRH के बुरे हाल के लिए उनके ही फैंस टीम ओनर काव्या मारन को निशाना बनाए हुए हैं.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp