Nikhil Kamath: चर्चित चेहरा में आज कहानी एक ऐसे शख्स की जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है...जिन्होंने 14 साल की उम्र में मोबाइल फोन बेचा. 17 साल के हुए तो कॉल सेंटर में काम करने लगे. कमाई बढ़ाने के लिए लॉन्ड्री और मेडिकल स्टोर भी चलाया और फिर देश के सबसे कम उम्र के अरबपति बने, ये सब तब है जब वो महज 10वी पास हैं. लेकिन अपनी मेहनत की बदौलत इन्होंने अपनी किस्मत खुद लिखी है. ये कोई और नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ हैं.
ADVERTISEMENT
निखिल कामथ, जिन्होंने पिता के दिए पैसे से अपना अरबों रुपये का अंपायर खड़ा किया, वो भी तब जब 10वी के बाद उन्होंने स्कूल ही छोड़ दिया था. निखिल इस वक्त अपने पॉपुलर पॉडकास्ट 'पीपल बाय WTF' के एक टीजर के चलते चर्चा में हैं, जिसमें एक खास मेहमान नजर आ रहे हैं. ये कोई और नहीं, बल्कि पीएम मोदी हैं. पीएम मोदी ने पहली बार किसी पॉडकास्टर को इंटरव्यू दिया है.
क्या है निखिल कामथ की पूरी कहानी, कैसे खड़ा किया अरबों रूपए का अंपायर और कैसे मैनेजर और अन्य लोगों के पैसे शेयर मार्केट में लगवाकर खेला ट्रेडिंग वाला दांव. बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में...
कड़ी मेहनत और आइडिया से बनाई अरबों की संपत्ति
निखिल कामत की गिनती उन गिने-चुने लोगों में होती है, जिन्होंने वाकई में खुद की मेहनत से सफलता हासिल की और नाम कमाया. वहीं उनकी कंपनी जेरोधा सबसे तेज ग्रोथ वाली स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी की लिस्ट में शुमार रही है. निखिल कामत के अरबपति बनने और जेरोधा की शुरूआत की कहानी काफी इंटेरेस्टिंग है. महज 14 साल की उम्र में अपना काम करने लगे. जिन्होंने 14 साल की उम्र में मोबाइल फोन बेचा. 17 साल के हुए तो कॉल सेंटर में काम करने लगे.
कमाई बढ़ाने के लिए लॉन्ड्री और मेडिकल स्टोर भी चलाया और कॉल सेंटर में 8 हजार रूपए की नौकरी से करोड़ों नहीं अरबों का अंपायर शुरू किया. इस यात्रा की शुरुआत हुई कामत के शेयर मार्केट की ट्रेडिंग से. स्टोरी से जुड़ा पूरा वीडियो देखें...
ADVERTISEMENT