Who will next pope: पोप का कैसे होता है अंतिम संस्कार? क्या है चुनने की प्रक्रिया?

ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. वेटिकन ने उनके निधन की पुष्टि की. वह लंबे समय से बीमार थे. वेटिकन ने 21 अप्रैल को बयान जारी कर कहा कि वह रोमन कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी धर्मगुरु थे.

न्यूज तक

21 Apr 2025 (अपडेटेड: 21 Apr 2025, 08:42 PM)

follow google news

ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. वेटिकन ने उनके निधन की पुष्टि की. वह लंबे समय से बीमार थे. वेटिकन ने 21 अप्रैल को बयान जारी कर कहा कि वह रोमन कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी धर्मगुरु थे. उनके दोनों फेफड़ों में न्यूमोनिया था, जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. वह लंबे समय तक अस्पताल में थे वह 38 दिनों तक अस्पताल में रहे थे और हाल में ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. उनका अपने आवास कासा सेंटा मार्टा (Casa Santa Marta) पर निधन हुआ.पोप का कैसे होता है अंतिम संस्कार? आखिर पोप बनने की प्रक्रिया क्या है? कैसे बनते हैं पोप? #PopeFrancis #PopeFrancisdeath #PopeFrancisfuneral #popeselectionprocess#PopeFrancisConclave #CardinalselectingPope

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp