राहुल गांधी ने कर्नाटक समिट से क्यों बनाई दूरी? कुंभ में डीके शिवकुमार की डुबकी से नाराज?

इन्वेस्टमेंट और इन्वेस्टर उसी राज्य का रुख करते हैं जहां सरकारें स्थिर होती हैं. सरकार चलाने वालों की कुर्सियां सेफ होती हैं. कर्नाटक की कांग्रेस में भारी उठापटक के बाद भी सरकार के स्थिर होने की गारंटी मानकर देश-दुनिया के इन्वेस्टर जुट रहे हैं बैंगलोर में.

राजू झा

follow google news

इन्वेस्टमेंट और इन्वेस्टर उसी राज्य का रुख करते हैं जहां सरकारें स्थिर होती हैं. सरकार चलाने वालों की कुर्सियां सेफ होती हैं. कर्नाटक की कांग्रेस में भारी उठापटक के बाद भी सरकार के स्थिर होने की गारंटी मानकर देश-दुनिया के इन्वेस्टर जुट रहे हैं बैंगलोर में. सिद्धारमैया और डीके शिव कुमार की महीनों की मेहनत के बाद इन्वेस्ट कर्नाटक समिट शुरू हुआ है जिसकी थीम है Reimagining Growth. 19 देशों के इन्वेस्ट कर्नाटक में 10 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट की बात करने जुटे हैं. ऐसे मामले पूरे सरकारी होते हैं लेकिन कर्नाटक समिट में हो गया है बड़ा राजनीतिक विवाद. विवाद के सेंटर में हैं राहुल गांधी और डीके शिव कुमार की पर्सनल केमेस्ट्री.

Read more!
    follow google news