शशि थरूर कांग्रेस छोड़ लेफ्ट का लेंगे ऑफर?

शशि थरूर का अखबार से बातचीत में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नाराजगी जताना, फिर सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता पीयूष गोयल के साथ सेल्फी पोस्ट करना...

NewsTak Web

25 Feb 2025 (अपडेटेड: 25 Feb 2025, 06:42 PM)

follow google news

 

Read more!

शशि थरूर का अखबार से बातचीत में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नाराजगी जताना, फिर सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता पीयूष गोयल के साथ सेल्फी पोस्ट करना...ये सारी क्रोनोलोजी जिसने समझी वो यही कहने लगा कि थरूर साहब इज गोइंग टू जंप शिप्स. इधर शशि थरूर ने नाराजगी जताई नहीं कि लेफ्ट से कांग्रेस के सांसद साहब को ऑफर भी आने लगे. CPI(M) ने संकेत दे दिया कि अगर शशि थरूर कांग्रेस छोड़ते है तो वह उनका गर्मजोशी के स्वागत करने के लिए तैयार हैं. हालांकि थरूर ने पार्टी बदलने से इन्कार किया. लेकिन उनकी बयानों को साइलेंट स्वर्ड की तरह ही देखा जा रहा है जो कभी भी चल सकती है. 

    follow google newsfollow whatsapp