Gold ETF में इन्वेस्ट कर ऐसे बन सकते हैं मालामाल, देखें Rupya Paisa

शेयर बाजार बहुत बड़ी गिरावट के बाद थोड़ा स्थिर तो हुआ है लेकिन बाजार का डर बना हुआ है. SIP में इन्वेस्ट करने वाले तो सबसे ज्यादा डरे हैं. डर के माहौल में मार्केट के बड़े जानकार do और dont की सलाह दे रहे हैं. ऐसी ही एक सलाह से चर्चा में Gold ETF को लेकर. Zerodha के CEO नितिन कामत ने Gold ETF में इन्वेस्टमेंट की सलाह दी है. ये समझाते हुए कि साल 2000 से 2025 तक गोल्ड ने Nifty 50 की तुलना में बेहतर रिटर्न दिया है. गोल्ड ने 2027 परसेंट का रिटर्न दिया है. कामत का कहना है कि ये कोई नहीं बता सकता कि सोने की कीमतें क्यों बढ़ती हैं लेकिन गोल्ड काम तो करता है. ये बात तो पूर्वजों के जमाने से कही जा रही है कि गोल्ड बुरे वक्त में काम आता है. गोल्ड ने 2008 की मंदी, COVID-19 में भी बढ़िया परफॉर्म किया.

न्यूज तक

• 05:59 PM • 17 Apr 2025

follow google news


शेयर बाजार बहुत बड़ी गिरावट के बाद थोड़ा स्थिर तो हुआ है लेकिन बाजार का डर बना हुआ है. SIP में इन्वेस्ट करने वाले तो सबसे ज्यादा डरे हैं. डर के माहौल में मार्केट के बड़े जानकार do और dont की सलाह दे रहे हैं. ऐसी ही एक सलाह से चर्चा में Gold ETF को लेकर. Zerodha के CEO नितिन कामत ने Gold ETF में इन्वेस्टमेंट की सलाह दी है. ये समझाते हुए कि साल 2000 से 2025 तक गोल्ड ने Nifty 50 की तुलना में बेहतर रिटर्न दिया है. गोल्ड ने 2027 परसेंट का रिटर्न दिया है. कामत का कहना है कि ये कोई नहीं बता सकता कि सोने की कीमतें क्यों बढ़ती हैं लेकिन गोल्ड काम तो करता है. ये बात तो पूर्वजों के जमाने से कही जा रही है कि गोल्ड बुरे वक्त में काम आता है. गोल्ड ने 2008 की मंदी, COVID-19 में भी बढ़िया परफॉर्म किया.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp