Zakir Hussain: 'वाह ताज वाह' कहने वाले जाकिर हुसैन की जुल्फों की दिलचस्प कहानी

हुसैन ने कथक नृत्यांगना और शिक्षिका एंटोनिया मिनेकोला से विवाह किया. उनकी दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं. जाकिर हुसैन को अपने करियर में 4 ग्रैमी अवॉर्ड मिले, जिनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी पुरस्कार में शामिल हैं.

राजू झा

16 Dec 2024 (अपडेटेड: 16 Dec 2024, 07:52 PM)

follow google news

उस्ताद जाकिर हुसैन जब तबला बजाकर अपनी जुल्फों को हवा में घुमाते थे फिर चाय की चुस्की लेकर वाह ताज वाह कहते थे ये नजारा तो लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. जब भी जाकिर हुसैन साहब का जिक्र होता है तो उनका वही चेहरा आंखों के सामने आ जाता है. उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे. सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन हो गया, वह 73 वर्ष के थे. वे इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे और दो हफ्ते से सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती थे. वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे और इस दौरान उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में ले जाया गया था, लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका. 

हुसैन ने कथक नृत्यांगना और शिक्षिका एंटोनिया मिनेकोला से विवाह किया. उनकी दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं. जाकिर हुसैन को अपने करियर में 4 ग्रैमी अवॉर्ड मिले, जिनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी पुरस्कार में शामिल हैं. उस्ताद की कई कहानियां इस फिंजा में जिंदा है...लेकिन आपको उनमें से एक उनके घूंघराले बालों की दिवानगी की एक कहानी इस वीडियो में बता रहे हैं.

Read more!

यह भी देखें: 

'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन पर सीएम रेवंत रेड्‌डी क्यों हुए फायर? खुद दिया उन्होंने ये जवाब 
 

    follow google newsfollow whatsapp