51 नेता, 32 देश: किसकी लगी लॉटरी, डेलिगेशन में शामिल नेताओं के नाम से कांग्रेस क्यों नाराज?

Operation Sindoor Delegations: पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने सात प्रतिनिधिमंडल बनाए हैं. इनमेंं अलग-अलग दलों के 51 नेताओं को 32 देश जाकर ऑपरेशन सिदूंर की जानकारी और पाक को बेनकाब करने की जिम्मेदारी मिली है. 

Tharoor-Owasi

Tharoor-Owasi

ललित यादव

18 May 2025 (अपडेटेड: 18 May 2025, 08:31 AM)

follow google news

Operation Sindoor Delegations: पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने सात प्रतिनिधिमंडल बनाए हैं. इनमेंं अलग-अलग दलों के 51 नेताओं को 32 देश जाकर ऑपरेशन सिदूंर की जानकारी और पाक को बेनकाब करने की जिम्मेदारी मिली है. लेकिन, इन दलों में कांग्रेस के सुझाए गए चार नामों में से सिर्फ एक को शामिल करने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस ने इसे "पूरी तरह से असंवेदनशील" और "राष्ट्रीय मुद्दों पर घटिया राजनीति" करार दिया है.

Read more!

कांग्रेस ने भेजे थे चार नाम, मिला एक को मौका

कांग्रेस पार्टी ने बताया कि सरकार के कहने पर उन्होंने 16 मई को आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के नाम भेजे थे. लेकिन, आखिरी लिस्ट में सिर्फ आनंद शर्मा का नाम शामिल किया गया. बाकी तीन नामों को नजरअंदाज कर दिया गया.

बिना पूछे शामिल किए चार नाम

कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि शशि थरूर, मनीष तिवारी, अमर सिंह और सलमान खुर्शीद जैसे चार कांग्रेस नेताओं को बिना पार्टी की इजाजत के प्रतिनिधिमंडलों में शामिल किया गया है.

जयराम रमेश ने लगाया आरोप

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "यह दिखाता है कि मोदी सरकार कितनी असंवेदनशील है और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी घटिया राजनीति कर रही है." उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन नेताओं के विदेश दौरों का समर्थन करती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी जिस तरह से संसदीय परंपराओं की अनदेखी कर रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

रमेश ने यह भी कहा कि मोदी सरकार को एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और 22 फरवरी, 1994 को पारित संकल्प को दोहराने और उसके बाद की घटनाओं पर ध्यान देने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए. थरूर को एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने पर कांग्रेस ने सरकार पर "शरारती" मानसिकता के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया.

51 नेता, 32 देश जाकर पाक को करेंगे बेनकाब

ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में आतंकवाद से निपटने के लिए भारत के संकल्प को दुनिया भर में बताने के लिए 51 राजनीतिक नेता, सांसद, ब्यूरोक्रेट्स और पूर्व मंत्री सात प्रतिनिधिमंडलों में अलग-अलग देशों की राजधानियों का दौरा करेंगे. इस कूटनीतिक अभियान में 31 नेता एनडीए के और 20 गैर-एनडीए के हैं. ये दल अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, खाड़ी और लैटिन अमेरिकी देशों का दौरा करेंगे.

बैजयंत पांडा, रवि शंकर प्रसाद (बीजेपी), संजय कुमार झा (जेडीयू), श्रीकांत शिंदे (शिव सेना), शशि थरूर (कांग्रेस), कनिमोझी (डीएमके) और सुप्रिया सुले (एनसीपी-एसपी) जैसे नेता 32 देशों और बेल्जियम के ब्रुसेल्स में ईयू मुख्यालय का दौरा करेंगे.

कौनसा प्रतिनिधिमंडल किस देश जाएगा देखिए पूरी लिस्ट

1 by lalit.kumar on Scribd


 

    follow google newsfollow whatsapp