Congress Accounts Frozen: इनकम टैक्स डिपार्ट्मन्ट ने बीते दिन देश में विपक्षी पार्टी कांग्रेस के खाते से 115 करोड़ रुपये के कुल बकाया टैक्स में से 65 करोड़ रुपये की बरामदगी की है. इससे पहले कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि, पार्टी के सभी बैंक खातों को फ्रिज कर दिया गया है जिससे पार्टी अपने खातों से कोई भी लेन-देन नहीं कर पाएगी. अजय माकन ने कहा था कि, देश में आम चुनाव से ठीक पहले देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के साथ ऐसा करना शर्म की बात है और यह लोकतंत्र की हत्या है. पार्टी के ऐसे आरोप लगाने के बाद इनकम टैक्स डिपार्ट्मन्ट ने ये कार्रवाई की है.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस ने इनकम टैक्स के इस वसूली के खिलाफ आयकर विभाग की अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) का दरवाजा खटखटाया हुए शिकायत दर्ज की है. अपने शिकायत पत्र में कांग्रेस ने लिखा है कि, आयकर विभाग ने ITAT के समक्ष चल रहे मामले की सुनवाई के नतीजे की प्रतीक्षा किए बगैर ही बैंकों में मौजूद राशि को भुनाकर अपनी कार्रवाई कर दी है. कांग्रेस ने ITAT से अपील की है कि, पहले से दायर मामले के निपटारा होने तक विभाग आगे कार्रवाई न करे. वहीं ITAT ने ये निर्देश दिया है कि, मामले की सुनवाई होने तक यथास्थिति बरकरार रखी जाए.
पिछले दिनों पार्टी के अकाउंट फ्रीज किए जाने पर अजय माकन ने इस कार्रवाई की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, कांग्रेस पर यह कार्रवाई तब हुई जब सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड से चंदा लेने की प्रक्रिया को अवैधानिक करार दे दिया है. तब उन्होंने ये भी जानकारी दी थी कि, पार्टी ने अकाउंट पर रोक के जवाब में कानूनी कार्रवाई की है, जिसका मामला फिलहाल आयकर के अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष है.
ADVERTISEMENT

