राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की बेंच पर मिली नोटों की गड्डी, अभिषेक सिंघवी बोले- मैं सिर्फ एक नोट लेकर जाता हूं

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की बेंच में नोट की गड्डी मिलने के बाद सदन में हंगामा हो रहा है. सभापति जगदीप धनखड़ ने खुद इस घटना की जानकारी देते हुए इसे गंभीर मामला बताया और कहा कि इसकी जांच की जा रही है.  

Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़

ललित यादव

follow google news

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की बेंच में नोट की गड्डी मिलने के बाद सदन में हंगामा हो रहा है. सभापति जगदीप धनखड़ ने खुद इस घटना की जानकारी देते हुए इसे गंभीर मामला बताया और कहा कि इसकी जांच की जा रही है.  

Read more!

सीट नंबर 222 से मिला कैश  

शुक्रवार को सभापति ने सदन में जानकारी दी कि गुरुवार को कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया. अधिकारियों ने बताया कि सीट नंबर 222 से नकदी बरामद की गई. यह सीट तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है. सभापति ने कहा, "यह एक गंभीर विषय है और नियमों के तहत इसकी जांच आवश्यक है. फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है. 

सदन में भारी हंगामा 

इस घटना के बाद सदन के हंगामा हो रहा है. सत्ता पक्ष ने इस मामले पर सवाल उठाए. सभापति ने सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील की और जांच पूरी होने तक किसी भी निष्कर्ष पर न पहुंचने की बात कही.

अभिषेक सिंघवी ने दी प्रतिक्रिया

अभिषेक सिंघवी ने इस मामले पर ट्टीट कर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'पहली बार इसके बारे में सुना. अभी तक इसके बारे में कभी नहीं सुना था! मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो एक 500 रुपए का नोट साथ लेकर जाता हूं. पहली बार इसके बारे में सुना. मैं कल दोपहर 12:57 बजे सदन के अंदर पहुंचा और सदन से 1 बजे उठ गया; फिर मैं श्री अयोध्या प्रसाद के साथ 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा और फिर संसद से चला गया! अगर आप पूरी तरह से जानते हैं तो कृपया मुझे बताएं'

जेपी नड्डा बोले- विपक्ष को हमेशा सद्बुद्धि रखनी चाहिए

इस मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर मुद्दा है. यह सदन की गरिमा पर कुठाराघात है. मुझे विश्वास है कि सही जांच होगी. मुझे उम्मीद थी कि हमारे विपक्ष के नेता भी विस्तृत जांच की मांग करेंगे. विपक्ष को हमेशा सद्बुद्धि रखनी चाहिए. स्वस्थ मन और स्वस्थ भावना के साथ विवरण सामने आना चाहिए. दोनों पक्षों को इसकी निंदा करनी चाहिए.'

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने क्या कहा

वहीं इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'जब तक मामले की जांच चल रही है और सब कुछ स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक आपको (सभापति) उनका (अभिषेक मनु सिंघवी) नाम नहीं बोलना था.' खड़गे के बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा किया. इस पर खड़गे ने कहा कि ऐसा चिल्लर काम करके ही देश को बदनाम किया जा रहा है.' 

    follow google news