आज के मुख्य समाचार 7 नवंबर 2024 LIVE: अभिनेता सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को धमकी मिली है. इस मामले में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है. मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ रायपुर पहुंची है. पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो रायपुर का निकला जिसके बाद पुलिस की टीम रायपुर गई है,आगे की जांच जारी है.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 01:35 PM • 07 Nov 2024
सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को धमकी मिली
अभिनेता सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को धमकी मिली है. इस मामले में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है. मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ रायपुर पहुंची है. पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो रायपुर का निकला जिसके बाद पुलिस की टीम रायपुर गई है,आगे की जांच जारी है.
- 01:04 PM • 07 Nov 2024
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर हंगामा
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा हुआ. विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई. सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित हुई.
- 11:44 AM • 07 Nov 2024
केंद्र सरकार ने पराली जलाने के जुर्माने को किया दोगुना
केंद्र सरकार ने पराली जलाने पर जुर्माने को दोगुना कर दिया है. अब दो एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को 5,000 रुपए, 2 से 5 एकड़ जमीन वाले किसानों को 10,000 रुपए और पांच एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों को पराली जलाने पर 30,000 रुपए जुर्माना देना होगा. बता दें कि बीते महीने के आखिरी में सुप्रीम कोर्ट ने भी पराली जलाने से प्रभावित राज्य सरकारों को कम जुर्माने के लिए फटकारा था, इसके बाद केंद्र ने जुर्माने की राशि बढ़ाई है.
- 10:45 AM • 07 Nov 2024
महाराष्ट्र में एक भी मस्जिद पर लाउडस्पीकर नहीं रहेगा - MNS प्रमुख राज ठाकरे का बड़ा बयान
अमरावती में MNS प्रमुख राज ठाकरे मे बड़ा बयान दिया है. राज ठाकरे ने कहा- 'मैं आपको जुबान देता हूं मुझे सत्ता में ला दो. महाराष्ट्र में एक भी मस्जिद पर लाउडस्पीकर नहीं रहेगा. यह लोग रास्ते पर आकर नमाज पढ़ते हैं. तुम्हारा धर्म तुम्हारे पास ...कोई भी धर्म अपने घर के चौखट से आगे नहीं आना चाहिए'.
- 10:21 AM • 07 Nov 2024
आर्टिकल 370 पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, विधायकों में धक्का-मुक्की और हाथापाई
जम्मू एव कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को जमकर बवाल हो रहा है. विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हो रही है. यह हंगामा आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव पर हो रहा है.
- 09:37 AM • 07 Nov 2024
छठ पर्व के तीसरे दिन सरयू नदी में लोगों ने किया पवित्र स्नान
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: छठ पर्व के तीसरे दिन सरयू नदी में लोगों ने पवित्र स्नान किया. छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या पूजा की जाती है.
- 09:36 AM • 07 Nov 2024
प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर का किया जा रहा अंतिम संस्कार
पटना, बिहार: प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
- 08:28 AM • 07 Nov 2024
पीएम मोदी ने ट्टीट कर दी जानकारी
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गई. ट्रंप की जीत के बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें ट्टीट पर जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने भी एक्स पर लिखा, "मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी. टेक्नोलोजी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है."
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान ट्रंप ने पीएम से कहा कि मोदी से पूरी दुनिया प्यार करती है. भारत एक शानदार देश है और पीएम मोदी एक शानदार इंसान हैं. ट्रंप ने फोन पर पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं. पीएम मोदी उन पहले विश्व नेताओं में से एक हैं जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद बात की है.
ADVERTISEMENT