लाइव

आज के मुख्य समाचार 11 अगस्त 2024 LIVE: हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर अदाणी बोले- हमें बदनाम करने की दूसरी साजिश

Today's Latest Breaking News in Hindi LIVE Updates हिंडनबर्ग रिचर्स के नए खुलासे को लेकर गौतम अदाणी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा है कि हमें दूसरी बार बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

NewsTak

शुभम गुप्ता

11 Aug 2024 (अपडेटेड: 11 Aug 2024, 12:26 PM)

follow google news

Today's Latest Breaking News in Hindi LIVE Updates: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस पार्टियों और देश में हो रही हर सियासी हलचल के साथ तमाम खबरों पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा.

Read more!

हिंडनबर्ग रिचर्स के नए खुलासे को लेकर गौतम अदाणी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा है कि हमें दूसरी बार बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

देश में हो रही हर एक हलचल की पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:57 PM • 11 Aug 2024

    अडानी का महाघोटाला सामने आ गया है- हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर कांग्रेस का बयान

  • 12:40 PM • 11 Aug 2024

    "हमें बदनाम करने की दूसरी बार साजिश की जा रही है"

    अदाणी ग्रुप ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हम समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए इन सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं, जो सिर्फ हमें बदनाम करने वाले दावों की रि-साइक्लिंग है.

     

  • 12:36 PM • 11 Aug 2024

    अदाणी ने सभी आरोपों को सिरे से नकारा

    अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट से किए खुलासों को नई साजिश का नाम दिया है और कहा है कि तथ्यों को जोड़-तोड़कर पेश किया गया है.

follow google newsfollow whatsapp