लाइव

आज के मुख्य समाचार 20 अगस्त 2024 LIVE: कोलकाता रेप मर्डर केस की सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई, डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर बड़ा ऐलान

आज के मुख्य समाचार 20 अगस्त 2024 LIVE: कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. कोर्ट ने कहा है कि वे उनकी सुरक्षा के लिए एक टास्क फोर्स का गठन करने जा रही है.

NewsTak

शुभम गुप्ता

• 11:40 AM • 20 Aug 2024

follow google news

Today's Latest Breaking News in Hindi LIVE Updates: कोलकाता में महिला डॉक्टर का रेप और मर्डर के बाद मामला गरमाया हुआ है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है.  सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. कोर्ट ने कहा है कि वे उनकी सुरक्षा के लिए एक टास्क फोर्स का गठन करने जा रही है.

Read more!

देश में हो रही हर एक हलचल की पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 12:04 PM • 20 Aug 2024

    SC ने डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए 8 सदस्यों की टास्क फोर्स गठित की

    सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता रेप मर्डर केस के बाद डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने 8 सदस्यों की एक स्पेशल टास्क फोर्स गठित की है.

    डॉ डी नागेश्वर रेड्डी.

    डॉ एम श्रीनिवास, एम्स दिल्ली निदेशक

    डॉ प्रतिमा मूर्ति, एनआईएमएचएएनएस बैंगलोर

    डॉ. गोवर्धन दत्त पुरी, एम्स जोधपुर

    डॉ. सोमीक्रा रावत, सदस्य गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली

    प्रोफेसर अनिता सक्सैना, कुलपति

    पल्लवी सैपले, जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स

    पद्मा श्रीवास्तव, चेयरपर्सन न्यूरोलॉजी, पारस हॉस्पिटल गुड़गांव

  • 11:58 AM • 20 Aug 2024

    कोलकाता रेप मर्डर केस: डीजीपी को हटाए जाने की मांग उठाई गई

    केंद्र सरकार की तरफ से एसजी तुषार मेहता ने राज्य पुलिस के डीजीपी को बदलने की मांग की. एसजी ने कहा कि पश्चिम बंगाल मे किसी दूसरे अधिकारी को प्रभारी डीजीपी बनाया जाए, वर्तमान डीजीपी को हटाया जाना चाहिए.

  • 11:55 AM • 20 Aug 2024

    सुप्रीम कोर्ट के वकील का बड़ा बयान

    आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हत्या एवं बलात्कार की घटना : FORDA द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने पर वकील सत्यम सिंह कहते हैं, ''हमने FORDA की ओर से हस्तक्षेप दायर किया है... उस पहली याचिका में भी हमारी यही मांग थी और आज भी हमारी वही मांग है कि केंद्रीय बल होना चाहिए'' जब तक ये केस पेंडिंग है तब तक तैनाती...केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया और अगले ही दिन उपद्रवी कॉलेज में तोड़फोड़ कर रहे थे और धमकी दे रहे थे और जहां तक ​​मेडिकल कॉलेज के इतिहास की बात है तो देखिए. तो यह कोई पहली घटना नहीं है जो घट रही है..."

     

follow google newsfollow whatsapp