आज के मुख्य समाचार 1 अगस्त 2024 LIVE: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस पार्टियों और देश में हो रही हर सियासी हलचल के साथ तमाम खबरों पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा.
देश में हो रही हर एक हलचल की पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से.
ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर आज छात्रों ने कोलकाता में नबन्ना भवन के घेराव का ऐलान किया है. कोलकाता पुलिस ने कहा कि नबन्ना भवन के बाहर 3 लेयर सुरक्षा घेरा रहेगा. अधिकारियों को अधिक सतर्क रहने और सीसीटीवी फुटेज की निगरानी की अपील की गई है. कोलकाता पुलिस ने नबन्ना अभियान के आयोजकों को मेल कर उन नेताओं की जानकारी मांगी है जो रैलियों का नेतृत्व करेंगे.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 03:37 PM • 27 Aug 2024
उमर अब्दुल्ला गान्दरबल से लड़ेंगे विधायकी का चुनाव
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. उमर अब्दुल्ला गान्दरबल से, तनवीर सादिक जदीबल से चुनाव लड़ेंगे.
- 12:26 PM • 27 Aug 2024
कोलकाता प्रोटेस्ट का ये है पूरा अपडेट
- 'नबन्ना अभिजन' मार्च से पहले, कोलकाता पुलिस ने कहा कि उसने चार छात्रों को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर हिंसा की योजना बना रहे थे और 'हत्या और हत्या के प्रयास की साजिश' में शामिल थे. इससे पहले, भाजपा के सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि 4 छात्र कार्यकर्ता आधी रात के बाद लापता हो गए.
- राज्य सचिवालय के पास 20 से अधिक बिंदुओं पर लोहे और एल्यूमीनियम के बैरिकेड लगाए गए हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के लिए संरचनाओं पर चढ़ने और पार करने के लिए फिसलन पैदा करने के लिए बैरिकेड्स पर तेल भी लगाया है.
- हावड़ा में पश्चिम बंगाल सचिवालय की ओर जाने वाले मार्गों पर 6,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. विभिन्न जिलों से अतिरिक्त बल लाए गए हैं, जिनमें हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वॉड (HRFS), रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), और क्विक रिएक्शन टीमें (QRTs) शामिल हैं.
- प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और रोबोकॉप का इस्तेमाल किया जा रहा है. पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले भी तैयार रखे गए हैं. दंगा रोधी वज्र वाहन भी तैयार हैं.
- पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा है कि विरोध मार्च 'अवैध' था और उन्हें नबन्ना की ओर मार्च आयोजित करने की अनुमति के लिए कोई अनुरोध नहीं मिला.
- 12:10 PM • 27 Aug 2024
कोलकाता में हेस्टिंग्स में फोर्ट विलियम के पीछे भारी पुलिस बाल तैनात
कोलकाता में हेस्टिंग्स में फोर्ट विलियम के पीछे भारी पुलिस बाल तैनात. आपको बता दें कि, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज नबन्ना तक मार्च बुलाया गया है.
- 11:46 AM • 27 Aug 2024
हाबड़ा ब्रिज पर लोहे की दीवार, ड्रोन से निगरानी, भारी पुलिस बल तैनात
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर नबन्ना तक निकाले गए मार्च के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई, जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई. देखिए हावड़ा के संतरागाछी का वीडियो.
- 11:44 AM • 27 Aug 2024
धीरे-धीरे सामान्य हो रही स्थिति: सप्तर्षि चटर्जी
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक सह उपाध्यक्ष सप्तर्षि चटर्जी ने कहा, 'सीबीआई की टीम मेरे कार्यालय में सभी दस्तावेज और कंप्यूटर, हार्ड डिस्क देखने आई. उन्होंने सभी सामान जब्त कर लिया और हमें दे दिया. मैं अपने हस्ताक्षर को प्रमाणित करने के लिए कल सीजीओ कॉम्प्लेक्स गया था जहां सभी दस्तावेजों पर पहले से ही मौजूद था. हर दिन हम छात्रों से बात करते हैं और संकाय सदस्य अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं ताकि मरीजों को परेशानी न हो मुझे लगता है कि आरजी कर धीरे-धीरे सामान्य जीवन में वापस आ रहे हैं क्योंकि मरीजों की संख्या जो लगभग 100 थी वह अब 1000 को पार कर गई है. ओपीडी और इमरजेंसी सहित सभी विभाग काम कर रहे हैं.
- 11:42 AM • 27 Aug 2024
कोलकाता में भारी सुरक्षा बाल तैनात
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या को लेकर छात्र संगठन 'पश्चिम बंग छात्र समाज' और 'संग्रामी जौथा मंच' द्वारा बुलाई गई 'नबन्ना अभिजन' रैली के मद्देनजर कोलकाता में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
ADVERTISEMENT