लाइव

आज के मुख्य समाचार 28 अक्टूबर 2024 LIVE: NCP(SP) की 7 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, अनिल देशमुख के बेटे सलिल लड़ेंगे काटोल से चुनाव

आज के मुख्य समाचार 28 अक्टूबर 2024 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अब तक 146 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है.

NCP (Sharad Pawar faction) chief Sharad Pawar

The Sharad Pawar-led faction of the NCP has now declared a total of 67 candidates for the Maharashtra Assembly elections. (File photo)

अभिषेक

28 Oct 2024 (अपडेटेड: 28 Oct 2024, 04:50 PM)

follow google news

आज के मुख्य समाचार 28 अक्टूबर 2024 LIVE: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर जमकर सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार दिया है. अब कुछ ही सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होनी बाकी है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में कई सीटों पर प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली हैं. उसमें से एक सीट वर्ली की है जहां उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ CM शिंदे की पार्टी शिवसेना ने मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारा है.

Read more!

महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के साथ ही कई राज्यों में होने वाले उपचुनाव के बारे में हर जानकारी के लिए जुड़े रहें न्यूज तक के इस लाइव ब्लॉग से. 

 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:40 PM • 28 Oct 2024

    एनसीपी (शरद पवार) ने अपनी चौथी सूची में 7 उम्मीदवारों की घोषणा की

    एनसीपी (शरद पवार) ने अपनी चौथी सूची में 7 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख काटोल से चुनाव लड़ेंगे. यानी की कटोले सीट पर उम्मीदवार बदल दिया गया है. अब अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे सलिल देशमुख चुनाव लड़ेंगे. 

  • 03:26 PM • 28 Oct 2024

    MVA और महायुति ने अब तक इतने उम्मीदवारों की है घोषणा

    महाविकास आघाडी(MVA)

    शिवसेना यूबीटी 65+15+4= 84

    कांग्रेस- 48+23+ 16 + 12= 99 

    एनसीपी एसपी = 45+22 +9= 76 

    कुल= 259 | बाकी सीटें= 29

    महायुति 

    बीजेपी- 99+22+25 = 146

    शिवसेना- 45+20= 65

    एनसीपी- 38+7 +4= 49 

    कुल= 260 | बाकी सीटें= 28

  • 03:21 PM • 28 Oct 2024

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची

    महाराष्ट्र के लिए बीजेपी अब तक 146 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी ने 25 अतिरिक्त उम्मीदवारों की घोषणा की है.

  • 02:40 PM • 28 Oct 2024

    वायनाड में कदम रखते ही आप सभी ने मुझे यही प्यार दिया: प्रियंका गांधी वाड्रा

    प्रियंका गांधी ने कहा, 'आप सभी ने मुझे जो अपार प्यार दिखाया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. कुछ दिन पहले, मैं अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए वायनाड आई थी. मैं रात को अपने होटल पहुंच रही था, तभी मैंने कुछ लोगों को खड़े देखा, तो मैं रुक गई और उनसे बात करने लगी. 

    उनमें से एक सेना से था. उन्होंने कहा कि, 'वह अपनी नौकरी के दौरान पूरे देश में घूमे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मां मुझसे मिलना चाहती थीं, लेकिन वह वहां तक ​​चल नहीं सकती थीं, इसलिए मैंने उनसे मुझे अपने घर ले चलने को कहा ताकि मैं उनसे मिल सकूं. उसने मुझे पहले कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं देखा था, लेकिन जब वह मुझसे मिली तो उसने मुझे ऐसे गले लगाया जैसे मैं उनका अपना बच्चा हूं. उन्होंने कहा, वायनाड में कदम रखते ही आप सभी ने मुझे यही प्यार दिया.'

     

  • 01:27 PM • 28 Oct 2024

    वायनाड में प्रियंका गांधी के लिए दिख रहा गजब का उत्साह

    कांग्रेस नेता और वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने नीलगिरि कॉलेज के छात्रों से मुलाकात की.

     

  • 01:18 PM • 28 Oct 2024

    वायनाड पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा, हुआ जोरदार स्वागत

     

  • 11:11 AM • 28 Oct 2024

    C-295 एयरक्राफ्ट की फैक्ट्री नए भारत के नए वर्क कल्चर को रिफ्लेक्ट करती है: PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'C-295 एयरक्राफ्ट की फैक्ट्री नए भारत के नए वर्क कल्चर को रिफ्लेक्ट करती है. आज किसी भी योजना के विचार से लेकर शिक्षा तक भारत किस स्पीड से काम कर रहा है, ये यहां दिखाई देता है. 2 साल पहले अक्टूबर महीने में ही इस फैक्ट्री का निर्माण शुरू हुआ था. आज अक्टूबर महीने में ही ये फैक्ट्री अब एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन के लिए तैयार है.'

  • 10:53 AM • 28 Oct 2024

    आज से हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे हैं: PM मोदी

    गुजरात के वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज से हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे हैं. हम C-295 एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन की फैक्ट्री का शुभारंभ कर रहे हैं. यह फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों को मजबूती देने के साथ ही मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड, इस मिशन को भी सशक्त करने वाली है.'

  • 10:14 AM • 28 Oct 2024

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने वडोदरा में किया रोड शो

     

  • 08:44 AM • 28 Oct 2024

    दिल्ली से वायनाड के लिए रवाना हुई प्रियंका गांधी वाड्रा

    कांग्रेस नेता और वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा अपने आवास से केरल के वायनाड के लिए रवाना हुईं. वह आज से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगी. 

     

  • 08:34 AM • 28 Oct 2024

    सर्वे में CM पद के लिए उद्धव ठाकरे टॉप पर 

    CSDS सर्वे में जब महाराष्ट्र के सीएम पद के दावेदारों को लेकर लोगों से सवाल किया गया, तो MVA के उद्धव ठाकरे टॉप पर रहे. सर्वे में शामिल 28 फीसदी लोगों ने उद्धव ठाकरे को सीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया जबकि 20 फीसदी लोगों ने एकनाथ शिंदे का नाम लिया. तीसरे नंबर पर देवेंद्र फड़णवीस रहे. फड़णवीस को 16 फीसदी लोगों ने पसंद किया. वहीं शरद पवार को 8 फीसदी और अजित पवार को 3 फीसदी लोगों ने सीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया.

  • 08:33 AM • 28 Oct 2024

    CSDS सर्वे में महायुति सरकार से कितने फीसदी लोग है संतुष्ट?

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आए CSDS के लेटेस्ट सर्वे के मुताबिक, प्रदेश के लोगों से जब ये पूछा गया कि महायुति सरकार के कामकाज से क्या आप संतुष्ट हैं? तो 20 फीसदी लोगों ने कहा कि वो पूरी तरह से संतुष्ट हैं. 41 फीसदी लोगों ने कहा कि वो कुछ हद तक संतुष्ट हैं. इसके अलावा 14 फीसदी लोगों ने खुद को कुछ हद तक असंतुष्ट बताया जबकि 18 फीसदी लोगों ने कहा कि वो महायुति यानी शिंदे-बीजेपी सरकार के कामकाज से पूरी तरह असंतुष्ट हैं.

  • 08:28 AM • 28 Oct 2024

    आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे मिलिंद देवड़ा

    इसी साल कांग्रेस छोड़ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए मिलिंद देवड़ा को शिवसेना ने राज्यसभा सांसद के रूप में नामित किया था. पार्टी ने अब उन्हें वर्ली सीट पर आदित्य ठाकरे के खिलाफ मैदान में उतारा है. वर्ली विधानसभा जो मराठी मध्यवर्गीय, मछुआरा समुदाय और समृद्ध वर्ग का क्षेत्र है, वहां माना जा रहा है कि मिलिंद देवड़ा अपनी कुछ छाप छोड़ सकते हैं. 

    इस सीट से मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे हैं. उनके सामने मिलिंद देवड़ा को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उन्होंने कहा कि, 'महायुति पिछले पांच सालों में मेरे खिलाफ एक भी उम्मीदवार नहीं ढूंढ पाई. इसके साथ ही आदित्य ने तंज कसा कि कई उम्मीदवार सिर्फ अपने प्रचार के लिए मैदान में होंगे.

     

follow google newsfollow whatsapp