आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अहमदाबाद में साफ कर दिया कि उनकी पार्टी अब किसी के साथ गठबंधन में नहीं है और आगामी विधानसभा चुनावों में 'आप' अकेले मैदान में उतरेगी. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि केजरीवाल ने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी अब बिहार में भी चुनाव लड़ेगी.
ADVERTISEMENT
'इंडिया' गठबंधन का अंत?
केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'इंडिया' गठबंधन को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "'इंडिया' ब्लॉक सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. अब हमारा किसी से कोई गठबंधन नहीं है." यह बयान उन अटकलों पर विराम लगाता है जिनमें 'आप' और कांग्रेस के बीच भविष्य में भी तालमेल की बात कही जा रही थी.
केजरीवाल ने विसावदर उपचुनाव का उदाहरण देते हुए अपनी बात को पुख्ता किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से अलग होकर लड़ने के बावजूद 'आप' ने वहां तीन गुना ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. उनके मुताबिक, यह जनता का साफ संदेश है कि अब 'आप' ही असली विकल्प है.
गुजरात में भाजपा पर सीधा हमला
केजरीवाल ने गुजरात में भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों से भाजपा ने गुजरात को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सूरत में आई बाढ़ को उन्होंने "मानव निर्मित बाढ़" और "भाजपा के भ्रष्टाचार का फल" बताया. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गुजरात में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और किसानों को खाद नहीं मिल रही है.
उन्होंने दावा किया कि सभी वर्ग भाजपा से नाराज हैं, लेकिन भाजपा इसलिए जीत रही है क्योंकि लोगों के पास कोई मजबूत विकल्प नहीं था. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोगों को अब कांग्रेस पर भरोसा नहीं है, क्योंकि या तो उनके उम्मीदवार जीतते नहीं और अगर जीत भी गए तो भाजपा में चले जाते हैं.
गुजरात जोड़ो अभियान का आगाज
आगामी चुनावों को देखते हुए केजरीवाल ने आज से गुजरात में "गुजरात जोड़ो अभियान" की शुरुआत की घोषणा की. उन्होंने कहा कि चुनाव में अभी ढाई साल बाकी हैं और उनकी पार्टी हर घर तक पांच-पांच बार पहुंचेगी. उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त विकास चाहने वाले युवाओं से 'आप' से जुड़ने और गुजरात को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए अपनी-अपनी पार्टियां छोड़कर 'आप' में आने का आह्वान किया.
ADVERTISEMENT