चार चरणों के बाद योगेंद्र यादव ने बता दिया बीजेपी-NDA को मिलने वाली सीटों का पूरा गणित, जानिए 

उन्होंने कहा मेरा मानना है कि, बीजेपी 2024 के चुनाव में 2019 के प्रदर्शन को दुहराने नहीं जा रही है बल्कि इस बार बड़ी संख्या में उसकी सीटों में गिरावट होगी.

NewsTak

अभिषेक

• 01:15 PM • 14 May 2024

follow google news

Yogendra Yadav: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के चार चरणों में 378 सीटों पर वोटिंग हो गई है. तीन चरणों की वोटिंग अभी भी बची हुई है. चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है और दिलचस्प होता नजर आ रहा है. इस बीच पार्टियों को मिलने वाली सीटों को लेकर कयासबाजियों का भी दौर जारी है. इसी कड़ी में चुनावों पर नजर रखने वाले राजनैतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी और NDA को मिलने वाली सीटों का एक विस्तृत डेटा जारी किया है. योगेंद्र यादव के मुताबिक, इस चुनाव में बड़ा उलटफेर होता नजर आ रहा है. इसके साथ ही बीजेपी और उसके गठबंधन को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है. आइए आपको बताते हैं बीजेपी को मिलने वाली सीटों को लेकर क्या है उनका अनुमान. 

Read more!

'चुनाव से पहले बीजेपी के पक्ष में था माहौल'

राजनैतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने देशभर में अपनी यात्राओं के अनुभवों के आधार पर लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और उसके गठबंधन NDA के प्रदर्शन को लेकर अपने आंकड़े बताएं है. योगेंद्र यादव कहते हैं कि, जब चुनाव का ऐलान हुआ उस समय ऐसा लग रहा था कि, विपक्ष बीजेपी को 272 यानी बहुमत से पाने से नहीं रोक पाएगा. बीजेपी आराम से सरकार बना लेगी. इसके साथ ही पीएम मोदीने अपने लिए 400 पार का नारा भी दिया जो ये दिखाता है कि, वो अपनी जीत को लेकर कितने आश्वस्त है और उनकी महत्वाकांक्षा क्या है. 

'पहले, दूसरे चरण के बाद पलट गया पूरा खेल'

योगेंद्र यादव आगे कहते हैं कि, जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ा है ,पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हुए है मुझे देश के मिजाज में बदलाव महसूस हुआ. इसके बाद मुझे ऐसा लगा कि,  बीजेपी 272 सीटों के नीचे आ गई है. तीसरे चरण के चुनाव के बाद मैं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गया. इन राज्यों में लोगों से मिलने और माहौल देख कर मुझे यही लगा कि, बीजेपी 272 के नीचे आ गई है. दिलचस्प बात ये रही कि, मुझे इस चुनाव में पहली बार ऐसा अनुभव हुआ कि, बीजेपी के साथ-साथ NDA भी 272 सीटों के नीचे आ सकती है. 

उन्होंने कहा, इससे एक बात ये तो साफ है कि, बीजेपी जो 2019 के चुनाव में मिली अपनी सीटों को बढ़ाने की जो बात कर रही है उसमें कोई सच्चाई नहीं है. मेरा मानना है कि, बीजेपी 2024 के चुनाव में 2019 के प्रदर्शन को दुहराने नहीं जा रही है बल्कि इस बार बड़ी संख्या में उसकी सीटों में गिरावट होगी. हालांकि सटीक नंबरों में इसे बता पाना अभी संभव नहीं है. 

'योगेंद्र यादव ने बताया अपना पूरा गणित' 

प्रोफेसर योगेंद्र यादव ने एक वीडियो जारी कर राज्यवार बीजेपी को होने वाले फायदे और नुकसान को लेकर आंकड़े बताए. उन्होंने बताया कर्नाटक और महाराष्ट्र में बीजेपी को 10-10 सीटों का नुकसान, राजस्थान और गुजरात में 10 सीट का नुकसान, हरियाणा,पंजाब, दिल्ली, हिमाचल और चंडीगढ़ में बीजेपी को 10 सीटों का नुकसान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 10 सीटों का नुकसान, 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 15 सीटों का नुकसान, ऐसे ही बिहार में 15 सीटों का नुकसान, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों को मिलाकर 10 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. वहीं अगर फायदे की बात करें तो तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना में NDA को 5 सीटों और आंध्र प्रदेश में  10 सीटों का फायदा हो सकता है. 

इन सभी को जोड़े-घटायें तो बीजेपी को 70 सीटों और उसके सहयोगियों को 15 सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है. यानी आज की स्थिति को देखे तो बीजेपी जो 2019 में 303 सीटों पर थी वो 233 तो वहीं NDA जो 353 सीटों पर थी वो 268 सीटों पर खिसकती नजर आ रही है. इससे साफ है कि, बीजेपी के साथ-साथ NDA को भी बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है.  

इसका पूरा वीडियो यहां देखिए- 

    follow google newsfollow whatsapp