DMK’s Senthilkumar: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस ने एक विवादित बयान दिया है. संसद में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पर बहस चल रही थी. इसी दौरान सेंथिल कुमार का यह बयान आया. संसद में बोलते हुए सेंथिल कुमार ने कहा कि,
ADVERTISEMENT
‘बीजेपी की ताकत केवल हिंदी पट्टी के राज्यों में चुनाव जीतना है. जिन्हें हम आमतौर पर गौमूत्र राज्य भी कहते हैं. आप दक्षिण भारत में नहीं जीत सकते हैं.’
इस पर आगे बोलते हुए सेंथिल ने कहा कि हम दक्षिण भारत के राज्यों में मजबूत हैं. इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि आप उन सभी राज्यों को केंद्र शासित प्रदेश बना दें जिससे आप वहां पर अप्रत्यक्ष ताकत के तौर पर आ जाएं. क्योंकि आप वहां पर खुद तो आ नहीं सकते. इस बयान ने जब तूल पकड़ा तो सेंथिल कुमार ने माफी मांग ली है.
कौन हैं सेंथिल कुमार?
सेंथिल कुमार एक पेशेवर रेडियोलॉजिस्ट (डॉक्टर) हैं. वह 2019 में पहली बार डीएमके के टिकट पर तमिलनाडु के धर्मपुरी से चुनाव लड़े और बड़े मार्जिन के साथ जीत दर्ज की. उन्होंने क्षेत्रीय पार्टी पाट्टाली मक्कल कॉची के अंबुमणि रामदास को करीब 70 हजार वोटों के मार्जिन से हराया था.
बयान पर विवाद जारी
सेंथिल कुमार के बयान पर अलग-अलग नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस बयान को गलत बताया है और साथ ही उन्होंने कहा कि वो गाय माता का सम्मान करते हैं. कांग्रेस के ही कार्ति चिदंबरम ने भी सेंथिल के बयान को गलत ठहराया है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एएनआई से बात करते हुआ कहा कि ये सब रावण के खानदान के लोग हैं. अगर डीएमके के नेताओं की यही हरकतें रहीं और वह इसी तरह की बकवास करते रहे तो गाय वाले राज्यों में ही नहीं सांड वाले राज्यों में भी बीजेपी का परचम लहरा जाएगा. वहां बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि अभी उन्हें आधा तमाचा लगा है थोड़े दिन बाद पूरा लगेगा. बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी, मिलिंद देवड़ा और खुशबू सुंदर ने भी सेंथिल के बयान की आलोचना करते हुए माफी की मांग और संसद से निष्कासन की मांग की है.
बयान पर विवाद के बाद मांगी माफी
इसके बाद सेंथिल कुमार ने माफी भी मांग ली है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए मैंने गलत तरीके का इस्तेमाल किया. मैने उस शब्द का उपयोग किसी गलत इरादे से नहीं किया था. गलत अर्थ के लिए मैं माफी मांगता हूं.’
ADVERTISEMENT