अजय माकन का बड़ा दावा, फ्रीज किए गए कांग्रेस के बैंक खाते, सरकार पर लगाए ये आरोप

अजय माकन ने बताया कि, इनकम टैक्स ने अकाउंट की रिकवरी के लिए कांग्रेस और यूथ कांग्रेस से 210 करोड़ रुपए की डिमांड की है.

NewsTak

अभिषेक

16 Feb 2024 (अपडेटेड: 21 Feb 2024, 08:27 AM)

follow google news

Congress Accounts Frozen: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के सभी बैंक अकाउंट को फ्रिज कर दिया गया है. यानी पार्टी अब अपने खातों से कोई भी लेन-देन नहीं कर पाएगी. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी मीडिया से साझा की. अजय माकन ने बताया कि, आयकर विभाग ने 2018-19 के आयकर रिटर्न के आधार पर कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर दिया है. अजय माकन ने कहा, चुनाव से पहले देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के अकाउंट को फ्रिज करना बड़े शर्म की बात है और यह लोकतंत्र की हत्या है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि, इनकम टैक्स ने अकाउंट की रिकवरी के लिए कांग्रेस और यूथ कांग्रेस से 210 करोड़ रुपए की डिमांड की है.

Read more!

अजय माकन ने कहा कि, पार्टी को अपने खाते फ्रीज होने की जानकारी कल मिली. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पर यह कार्यवाई तब हुई जब सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड से चंदा लेने की प्रक्रिया को अवैधानिक करार दे दिया. उन्होंने पार्टी के खिलाफ हुई इस कार्यवाई के टाइमिंग पर भी सवाल उठायें. वहीं पार्टी के वकील विवेक तन्खा ने बताया कि, कुल चार खाते प्रभावित हुए हैं. उन्होंने यह भी बताया कहा कि, पार्टी ने अकाउंट पर रोक के जवाब में कानूनी कार्रवाई की है, जिसका मामला फिलहाल आयकर के अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष है.

अजय माकन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, हमारी याचिका पर आयकर विभाग और आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) ने कहा है कि, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे बैंक खातों में 115 करोड़ रुपये रखे जाएं. क्योंकि यह 115 करोड़ बैंक खातों में लीन अमाउंट है. लीन या ग्रहणाधिकार एक प्रकार की रोक है जो आपके बैंक अकाउंट बैलेंस पर लगाया जाता है. जब तक यह लगा रहता है आप बैंक में जमा राशि का उपयोग नही कर सकते.

वैसे आपको बता दें कि, कांग्रेस की स्थापना के 138 साल होने पर पार्टी ने पिछले दिनों क्राउडफंडिंग के जरिए ‘डोनेट फॉर देश’ थीम के तहत डोनेशन ड्राइव चलाया था. अजय माकन ने बताया कि, इस अभियान के अकाउंट को भी फ्रीज कर दिया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp