अजित पवार वाला गुट ही असली NCP! महाराष्ट्र के स्पीकर ने भी सुनाया शरद पवार के खिलाफ फैसला

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए कहा है कि, शरद पवार के भतीजे अजित पवार के नेतृत्व वाला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गुट ही असली राजनीतिक दल है.

NewsTak

NewsTak

• 01:04 PM • 15 Feb 2024

follow google news

Maharashtra News: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और विपक्ष के इंडिया (INDIA) गठबंधन का अहम हिस्सा शरद पवार को फिर एक बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए कहा है कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार के नेतृत्व वाला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गुट ही असली राजनीतिक दल है. स्पीकर नार्वेकर ने कहा, “मेरा मानना है कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ही असली राजनीतिक पार्टी है. अजित पवार के पास 41 विधायकों के साथ विधायी बहुमत है. यह निर्विवाद है.”

Read more!

महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी के कुल 53 विधायक हैं. जहां अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के पास 41 विधायकों का समर्थन है, वहीं उनके चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट के पास 12 विधायकों का समर्थन है. जुलाई 2023 से दोनों नेताओं के बीच पार्टी के कब्जे को विवाद चल रहा है. तब अजित पवार ने शरद पवार के खिलाफ बगावत कर दी थी और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए थे. इसके बाद एनसीपी में फूट देखने को मिली थी.

इन दोनों गुटों की मुख्य रूप से दो मुद्दों पर लड़ाई थी. पहली यह कि पार्टी किसकी है और दूसरी ये कि किस गुट के विधायकों को दसवीं अनुसूची की धारा 2(1)(ए) के तहत अयोग्य ठहराया जा सकता है. इस महीने की शुरुआत में चुनाव आयोग ने अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट को ‘असली राजनीतिक पार्टी’ घोषित किया था. इसका मतलब ये हुआ कि अजित पवार को पार्टी का नाम और घड़ी चुनाव चिह्न मिल गया. चुनाव आयोग के फैसले के बाद शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट को नया नाम मिला, ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार’.

अब महाराष्ट्र स्पीकर ने भी एनसीपी पर अजित पवार का ही कब्जा बताया है. स्पीकर ने विधायकों की अयोग्यता का अनुरोध करने वाली सारी याचिकाओं को खारिज भी कर दिया है.

    follow google newsfollow whatsapp