लोकसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर के भाषण के बीच विपक्ष पर भड़क उठे अमित शाह, बोले-20 साल तक वहीं बैठे रहोगे!

S Jaishankar on  Operation Sindoor: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान युद्ध पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सीजफायर को लेकर जवाब दे रहे थे. लेकिन इस बीच विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया.ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष पर भड़क गए.

S Jaishankar on  Operation Sindoor
विदेश मंत्री एस. जयशंकर और गृह मंत्री अमित शाह

न्यूज तक

• 08:14 AM • 29 Jul 2025

follow google news

S Jaishankar on  Operation Sindoor: संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सदन का माहौल गरमा गया. दरअसल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर जवाब दे रहे थे. भाषण के दौरान विपक्ष हंगामा करने लगा तो गृह मंत्री अमित शाह को बीच में आना पड़ा.

Read more!

गृह मंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए विपक्ष पर तंज कसा और कहा कि विपक्ष को भारत के विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं है, वे विदेशी नेताओं पर ज्यादा विश्वास करते हैं.आइए जानते हैं इस चर्चा के प्रमुख बिंदु.

अमेरिका ने नहीं की कोई मध्यस्थता -विदेश मंत्री

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा में साफ किया कि सीजफायर में अमेरिका की कोई मध्यस्थता नहीं की गई. उन्होंने बताया कि 9 मई को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर जानकारी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान बड़ा हमला कर सकता है. विदेश मंत्री ने बताया कि इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे साफ कह दिया कि भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.

उन्होंने कहा कि सीज़फायर की पहल पहले पाकिस्तान की ओर से हुई थी. भारत ने साफ कह दिया था कि पाकिस्तान अगर युद्ध रोकना चाहता है तो उसके डीजीएमओ हमारे डीजीएमओ से बात करनी होगी.

हंगामे के बीच भड़क गए गृह मंत्री अमित शाह

इस चर्चा के दौरान विपक्ष के बार-बार हंगामा करने पर गृह मंत्री अमित शाह भड़क गए. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि भारत देश का शपथ लिए हुए विदेश मंत्री यहां स्टेटमेंट दे रहें हैं. आपको उन पर भरोसा नहीं है. आपको तो किसी और देश पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि उनकी पार्टी में विदेश का महत्व क्या है.मगर इसका मतलब यह तो नहीं है कि पार्टी की सारी चीजें यहां सदन में आकर थोपी जाएं.

अमित शाह ने क्या कहा

गृह मंत्री ने आगे बोलते हुए कहा कि भारत के विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं करोगे? शपथ लिए हुए व्यक्ति यहां पर बोल रहे हैं. वो जिम्मेदार व्यक्ति हैं. शाह ने कहा, “इसीलिए आप वहां बैठे हैं और अगले 20 साल तक वहीं बैठे रहेंगे.” 

यहां देखें विदेश मंत्री ने लोकसभा में क्या कहा 

 

    follow google newsfollow whatsapp