Bangladesh News: हफ्तों से हिंसा की आग में सुलग रहे भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में आज विद्रोह हो गया. माहौल इतना बिगड़ कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर निकल गई. हालांकि वो कहा जाएंगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अब वहां की सेना अंतरिम सरकार बनाने की तैयारी में है यानी अब बांग्लादेश की कमान सेना के हाथ में आ जाएगी. PM के इस्तीफे के बाद आर्मी चीफ वकार उज जमान ने प्रेस कॉफ्रेंस में स्टू़डेंट्स से मांगे पूरी करने की बात कही है. साथ ही यह भी कहा है कि आप लोग हमारे साथ चलेंगे तो हम स्थिति बदल देंगे. मारपीट अराजकता संघर्ष से दूर रहिए. उन्होंने देश में अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान भी किया. आइए आपको बताते हैं सेना प्रमुख वकार उज जमान के बारे में.
ADVERTISEMENT
कौन हैं वकार उज जमान?
लेफ्टिनेंट जनरल वकार उज जमान को हाल ही में प्रमोट कर आर्मी जनरल नियुक्त किया गया था. उन्हें 11 जून 2024 चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ चुना गया था और 23 जून 2024 को पदभार ग्रहण किया था. उन्हें 23 जून से अगले तीन साल के लिए आर्मी चीफ बनाया गया है. इससे पहले 1 जनवरी 2024 से वे चीफ ऑफ जनरल स्टाफ रहे हैं.
उन्होंने जनरल एसएम सैफुद्दीन अहमद की जगह ली थी. वे साल 1985 में इन्फैंट्री कॉर्प्स के अफसर के रूप में नियुक्त हुए थे और उन्होंने आर्मी चीफ बनने तक कई पदों पर बनई सेवाएं दी हैं. इससे पहले वे इनफैंट्री बटालियन और इंफैंट्री डिवीजन की भी कमान संभाल चुके हैं. वे बांग्लादेश डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज और यूनाइटेड किंगडम के ज्वाइंट सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज के पूर्व छात्र हैं.
वे आर्मी हेडक्वार्टर में मिलिट्री सेकेट्री भी रह चुके हैं. उन्होंने सारानाज कमालिका ज़मान से शादी की है और उनकी दो बेटियां समिहा रायसा जमान और शायरा इब्नत जमान हैं.
पहले भी बांग्लादेश में हो चुका है ऐसा
साल 1975 में भी बांग्लादेशी सेना ने तख्तापलट किया था. उस वक्त सेना ने शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर्रहमान की सरकार को उखाड़ फेंका था. इसके बाद करीब 15 सालों तक साल 1990 तक देश के शासन पर सेना काबिज रही. आपको बता दें कि बांग्लादेश की सेना 145 देशों में से दुनिया की 37वीं सबसे शक्तिशाली सेना है. सेना में लगभग 1.75 लाख सैनिक हैं और सरकार रक्षा पर 3.8 बिलियन डॉलर खर्च करती है.
ADVERTISEMENT