केजरीवाल को 1 जून तक जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कही बड़ी बात, जानिए जेल से कब निकल पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट का आर्डर लेकर केजरीवाल के वकील ट्रायल कोर्ट में जायेंगे. फिर ट्रायल कोर्ट में बेल बॉन्ड भरा जाएगा, जिसके बाद ट्रायल कोर्ट रिलीज आर्डर तैयार करके तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजेगा.

NewsTak

अभिषेक

10 May 2024 (अपडेटेड: 11 May 2024, 03:36 AM)

follow google news

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट(SC) से अंतरिम जमानत मिल गई है. केजरीवाल के जमानत की याचिका पर सुनवाई कर रही जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच ने उन्हें 1 जून तक यानी 21 दिन के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. और SC ने उन्हें 2 जून को सरेंडर करने को कहा है. हालांकि उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बेंच से 4 जून को लोकसभा के नतीजे घोषित होने तक अरविंद केजरीवाल को जमानत देने का अनुरोध किया, लेकिन बेंच ने इससे इनकार कर दिया. बता दें कि, अरविन्द केजरीवाल को ED ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया था. तभी से केजरीवाल पहले ED की हिरासत में फिर तिहाड़ जेल में शिफ्ट हो गए थे. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला. 

Read more!

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी और 2 जून को सरेंडर करने को कहा है। https://t.co/X5ZNyQDWBc

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024

पहले जानिए सुनवाई करते हुए SC ने क्या कहा?

दिल्ली सीएम के जमानत की याचिका पर जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच ने आज सुनवाई की. अरविंद केजरीवाल के लिए अंतरिम जमानत का आदेश पारित करने से पहले ED के वकील से पूछा कि, अगस्त, 2022 में, ED ने इस मामले को दर्ज किया फिर केस दर्ज होने के 1.5 साल बाद केजरीवाल को गिरफ्तार किया. उन्हें मार्च में गिरफ्तार किया गया था और गिरफ्तारी पहले या बाद में भी हो सकती थी, अब 21 दिन इधर-उधर से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, 2 जून को अरविंद केजरीवाल सरेंडर करेंगे.

अंतरिम जमानत मिलने के बाद अब क्या होगा?

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट का आर्डर लेकर केजरीवाल के वकील ट्रायल कोर्ट में जायेंगे. फिर ट्रायल कोर्ट में बेल बॉन्ड भरा जाएगा, जिसके बाद ट्रायल कोर्ट रिलीज आर्डर तैयार करके तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजेगा. ट्रायल कोर्ट का रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद ही अरविंद केजरीवाल को जेल प्रशासन रिलीज करेगा. वैसे आपको बता दें कि, तिहाड़ जेल में रोजाना जितने भी रिलीज आर्डर आते है उसका निपटारा करीब 1 घण्टे में हो जाता है. 

क्या है शराब घोटाला जिसमें बुरे फंसे हुए है केजरीवाल?

जुलाई 2022 में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को दिल्ली सरकार की बनाई 'नई आबकारी नीति' पर एक रिपोर्ट दी थी. उस रिपोर्ट में नई नीति में अनियमितताओं का दावा किया गया. ये रिपोर्ट दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने दी थी. इस रिपोर्ट में आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाए गए कि, उन्होंने शराब विक्रेताओं को लाइसेंस देने के बदले कमीशन और रिश्वत ली. इस मामले में कथित भ्रष्टाचार के लिए 26 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया को केन्द्रीय जांच एजेंसी CBI ने गिरफ्तार कर लिया. इसी मामले में अरविंद केजरीवाल का नाम सामने आने के बाद ED ने 21 मार्च को उन्हें गिरफ्तार किया था.

    follow google newsfollow whatsapp