PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा कर दिया हैं. पीएम ने आज बजट सत्र के शुरुआत में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, चुनावी साल होने की वजह से हम अंतरिम बजट लेकर आए है, नई सरकार बनने के बाद हम आपके सामने पूर्ण बजट लेकर आएंगे. पीएम के इस बयान से इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वो 2024 में एकबार फिर से बीजेपी की जीत को लेकर आश्वस्त है. वहीं पीएम मोदी ने अंत में सबको राम-राम कहकर अपना चुनावी एजेंडा भी सेट कर दिया.आइए आपको बताते हैं और क्या-क्या कहा पीएम मोदी ने.
ADVERTISEMENT
पीएम ने आपने बात की शुरुआत सदन के पिछले सत्र और नए संसद भवन के पहले सत्र में पारित हुए नारी शक्ति वंदन अधिनियम को ऐतिहासिक और गरिमापूर्ण फैसला बताते हुए कीं.
विपक्षी सांसदों को खरी-खोटी सुना गए पीएम
पीएम मोदी ने संसद सदन में हुड़दंग और नकारात्मकता फैलाने वाले सांसदों पर तीखे हमले किये. उन्होंने सभी को सीख देते हुए कहा कि, मुझे उम्मीद है कि, इसबार सांसद देश को बढ़ाने के लिए अपनी बात रखेंगे. क्योंकि सिर्फ नकारात्मक, हुड़दंग और शरारत पूर्ण व्यवहार को याद नहीं रखा जाता है. अपने क्षेत्र, समाज और देश के लिए किये गए अच्छे कामों और चर्चा से आपको याद रखा जाता है. उन्होंने कहा कि, सदन में विरोध का स्वर और आलोचना कितनी भी तीखी भी क्यों हो फिर जिन्होंने अपना अच्छा काम किया है उनको इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.
गलतियों को सुधारने का मौका है बजट सत्र
पीएम ने बजट सत्र को एक अवसर बताते हुए सभी सांसदों से सदन में अपने अच्छे फुट प्रिन्ट छोड़ने का चांस बताया. उन्होंने कहा ये सत्र सभी गलतियों पर पश्चाचाप का अवसर है, इसको जाने मत दीजिए. अंत में उन्होंने कहा कि, जब चुनाव का समय निकट हो तो पूर्ण बजट नही रखते है. हम नई सरकार बनने पर आपके सामने पूर्ण बजट लेकर आएंगें. फिर उन्होंने राम-राम कहकर अपनी बात समाप्त कीं. लास्ट के इन दो वाक्यों में पीएम मोदी महत्वपूर्ण संदेश दे गए. पहला ये कि आगामी लोकसभा चुनाव राम के नाम पर होने जा रहा है और दूसरा ये कि बीजेपी एकबार फिर से सत्ता में आने वाली है.
ADVERTISEMENT

