Agnipath Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को कारगिल दिवस की 25वीं सालगिरह मनाने लद्दाख पहुंचे थे. पीएम मोदी ने वहां कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अग्निपथ योजना के बारे में जिक्र किया. तो वहीं दूसरी ओर योजना पर मिल रहे सरकार को लगातार विरोध पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी के बयान के बाद फैजाबाद अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर जो बोला वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
'पीएम देश की जनता को गुमराह कर रहे'
अवधेश प्रसाद ने हमसे बात करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अग्निपथ स्कीम को लेकर विपक्ष नहीं पीएम देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. पहले सेना में चार साल के लिए नौकरी तो नहीं थी और इन्होंने अग्निपथ की स्कीम लाकर चार साल की व्यवस्था की. हमारे देश के युवा हमारी संपदा है. किसी देश की दौलत सोना-चांदी हीरा नहीं, बल्कि देश का दौलत वहां के युवा हुआ करता है. अग्निपथ स्कीम से युवाओ का मनबल गिरा है. 4 साल के बाद वो क्या करेगा.
'24 घंटे में अग्निपथ स्कीम वापस लेंगे'
फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि INDIA ब्लॉक की सरकार बनने पर क्या अग्निपथ स्कीम वापस ली जाएगी. तो उन्होंने इसपर जवाब देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर ये स्कीम हटा दी जाएगी. 24 घंटे के अंदर एक सेकंड ना इधर होगा ना उधर होगा, घड़ी का सुई इधर उधर हो सकती है लेकिन 24 घंटे में एक सेकंड नहीं है तत्काल वापस करके सेना के सम्मान को बढ़ाएंगे और इतना बढ़ाएंगे आसमान छोटा हो जाएगा.
'PM के पास हिंदू-मुसलमान और पाकिस्तान के अलावा कोई मुद्दा नहीं'
कारगिल दिवस के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि उनके नापाक मंसूबे कभी पूरे नहीं हो पाएंगे अवधेश प्रसाद ने पीएम मोदी को लेकर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास तो कोई मुद्दा है नहीं. उनके पास सिर्फ पाकिस्तान-हिंदुस्तान और हिंदू-मुसलमान यही मुदा है. उन्होंने अब अयोध्या मुद्दा छोड़ दिया है. अभी बजट आया और उसमें अयोध्या मुद्दा नहीं है. जहां से इन्होंने राजनीति की शुरुआत की थी और व्यापार किया था. वहां इन्होंने धर्म के नाम पर राजनीति की तो वहां की जनता ने इन्हें नकार दिया है.
यहां आप पूरी वीडियो देख सकते हैं
ADVERTISEMENT