Jaunpur Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे और दिलचस्प होता जा रहा है. इसके साथ-साथ सियासत में भी गजब का उलटफेर देखने को मिल रहा है. जौनपुर जहां छठे फेज में 25 मई को मतदान होने है और जिसके नामांकन की अंतिम डेट 6 मई यानी आज है वहां एक बड़ा उलटफेर सामने आ रहा है. धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह जो बसपा के टिकट पर जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही थी उनका टिकट कट गया है. बसपा ने बीती रात धनंजय उनका टिकट काटने का फैसला किया और अपने वर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को दोबारा टिकट दे दिया है. जानकारी के मुताबिक श्याम सिंह यादव आज दोपहर 1 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
ADVERTISEMENT
कौन हैं श्याम सिंह यादव जिन्हें फिर से मिला टिकट?
श्याम सिंह यादव प्रशासक से राजनेता बने हैं. वो उत्तर प्रदेश सरकार में विशेष सचिव रह चुके है. फिर उन्होंने अपनी सियासी पारी की शुरुआत की और बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जौनपुर से चुनाव लड़ा जहां उन्हें जीत मिली. वर्तमान में श्याम सिंह यादव जौनपुर लोकसभा सीट से सांसद है. 2019 के चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के कृष्णा प्रताप सिंह को करीब 60 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. बता दें कि, इस चुनाव में श्याम सिंह यादव को पांच लाख से ज्यादा वोट मिले थे. इस बार बसपा ने उनका टिकट काटकर बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को दिया था. हालांकि बसपा ने अब श्रीकला का टिकट काटकर श्याम सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बना दिया है.
बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने बताया कि, 'देर रात बहन जी यानी मायावती का फोन आया और कहा कि आपको दोबारा वहां से प्रत्याशी बनाया जा रहा है धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह का टिकट कट गया है.'
अब क्या करेंगे धनंजय सिंह?
धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह ने जौनपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन चार दिन पहले ही दाखिल किया था. अब उनका टिकट कटने के बाद ऊहापोह की स्थिति बन गई है. बता दें कि, धनंजय सिंह हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आए थे तब उन्होंने कहा था कि, जोरों-शोर से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. लेकिन अब उनके लिए थोड़ा असमंजस की स्थिति बन गई है. जानकारी के मुताबिक टिकट कटने के बाद श्रीकला रेड्डी के पति और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपने घर पर करीबी लोगों की बैठक बुलाई है. बताया ये जा रहा है कि, इस बैठक में ये तय होगा कि बसपा से टिकट कटने के बाद उनकी पत्नी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी या नहीं.
छठे चरण में 25 मई को जौनपुर में होगा मतदान
जौनपुर में छठे चरण में 25 मई को मतदान होने है. इस दिन यूपी के पूर्वांचल की पांच सीटों लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में वोटिंग होगी. वैसे ये पहली बार नहीं है जब यूपी में जारी लोकसभा चुनाव के बीच उम्मीदवार बदले जा रहे हो. इसके पहले भी समाजवादी पार्टी ने अपने कई उम्मीदवार बदल चुकी है.
ADVERTISEMENT