Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra Live: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी रविवार से अपनी बहुचर्चित भारत जोड़ो यात्रा का पार्ट 2 शुरू करने जा रहे हैं. इसका नाम भारत जोड़ो न्याय यात्रा रखा गया है. 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू हो रही इस यात्रा पर वहां की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने कुछ पाबंदियां लगा दी हैं. वैसे कांग्रेस ने यह भी कहा है की पार्टी उन पाबंदियों का ख्याल रखेगी. इससे पहले पार्टी की टॉप लीडरशिप मणिपुर पहुंचने लगी है. खबर यह भी है कि खराब मौसम की वजह से राहुल गांधी और कुछ अन्य नेताओं को लेकर जाने वाली इंडिगो की स्पेशल फ्लाइट प्रभावित हुई है.
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी की यात्रा पर क्या हैं पाबंदियां?
मणिपुर सरकार ने कहा है कि राहुल गांधी का यह कार्यक्रम एक घंटे से अधिक नहीं होना चाहिए. इसमें हिस्सा लेने वालों की अधिकतम संख्या भी 3,000 रखने के निर्देश दिए गए हैं. राहुल गांधी की यह यात्रा पहले मणिपुर के इंफाल से शुरू होनी थी. वहां इसको लेकर कुछ पाबंदी लगाई गईं तो फिर इसके लिए थोबल में एक जगह का चुनाव हुआ. अब वहां भी पाबंदियों की बात सामने आई है.
थोबल उपायुक्त ने यात्रा की अनुमति आदेश में कहा गया है कि कार्यक्रम एक घंटे से अधिक नहीं होना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि जहां कार्यक्रम हो रहा है वो जगह राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी हुई है. इसलिए भीड़ बढ़ी तो ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ सकता है.
कांग्रेस ने आयोजन स्थल इंफाल पैलेस ग्राउंड से बदलकर थोबल में एक निजी मैदान किया है.
खोंगजोम युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे राहुल
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत राहुल गांधी थोबल में खोंगजोम युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए करेंगे. इस ऐतिहासिक स्मारक का का उद्घाटन 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था.
यात्रा के दौरान राहुल गांधी हर दिन दो सभाओं को संबोधित करेंगे. वह हर दिन समाज के अलग अलग समूहों से आने वाले 20 से 25 लोगों से मुलाकात भी करेंगे. अगले 11 दिन के दौरान राहुल गांधी की यह यात्रा पूर्वोत्तर भारत के पांच राज्यों से होकर गुजरेगी. पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी 23 जनवरी को गुवाहाटी में लोगों से जनसंवाद करेंगे. यह बातचीत घोषणापत्र बनाने को ध्यान में रखकर की जाएगी.
कांग्रेस ने इस यात्रा के लिए इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) के अपने सहयोगी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है. लोकसभा चुनाव से पहले निकाली जा रही यह यात्रा 67 दिन में 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी. इस हाइब्रिड मोड की यात्रा में राहुल गांधी पदयात्रा और बस यात्रा, दोनों करेंगे. करीब 6,700 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी.
कैसी थी भारत जोड़ो यात्रा?
राहुल गांधी इससे पहले सात सितंबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल चुके हैं. उनकी 136 दिन की इस पदयात्रा के दौरान 4,081 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी. भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों के 75 जिलों से होते हुए गुजरी थी. राहुल गांधी इस दौरान 76 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरे थे. इस बार की यात्रा और बड़ी है. इसमें राहुल गांधी 100 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेंगे.
ADVERTISEMENT

