यूपी में मायावती के वोटों पर बीजेपी की नजर, इस रणनीति पर काम शुरू!

क्या है खबर? यूपी में बीजेपी के सांसद विधायक जल्द ही दलित बस्तियों में जन-संपर्क करते नजर आएंगे, दलित वोटों को साधने के लिए बीजेपी…

Mayawati in BSP Rally
Mayawati in BSP Rally

अभिषेक

follow google news

क्या है खबर?

यूपी में बीजेपी के सांसद विधायक जल्द ही दलित बस्तियों में जन-संपर्क करते नजर आएंगे, दलित वोटों को साधने के लिए बीजेपी का ‘बस्ती सम्पर्क अभियान’ शुरू हो गया है. बीजेपी अनुसूचित जाति की बस्तियों में जा कर उनसे सम्पर्क साधेगी और केंद्रीय योजनाओं-मोदी सरकार की उपलब्धि के बारे में बताएगी. 

Read more!

इस रणनीति के अंदर की कहानी:

– यूपी में INDIA और NDA को लेकर मायावती का रुख अभी किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंचा है. बीजेपी को यहां संभावना नजर आ रही है. 

– BJP को लगता है कि वह मायावती की असरदार मौजूदगी के अभाव में दलित वोटर्स को अपने पक्ष में कर पाएगी. 

– यूपी में अखिलेश यादव और INDIA अलायंस दलित-ओबीसी वोटर्स को साधने में जुटा है. घोसी उपचुनाव के नतीजों में उन्हें सफलता भी दिखी है. इसे लेकर बीजेपी टेंशन में है.

– बीजेपी को अपने गैर-यादव ओबीसी वोट और दलित वोट के दरकने का खतरा भी सता रहा है. 

– इसे देखते हुए बीजेपी ने संघ के साथ मिलकर खासकर दलित वोटों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कवायद शुरू कर दी है. संघ प्रमुख मोहन भागवत की हालिया लखनऊ बैठक में RSS स्वयंसेवकों को भी दलित बस्तियों में जाने के निर्देश मिले हैं.

    follow google news