BMC चुनाव: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 66 उम्मीदवारों का नाम आया सामने, कई युवा चेहरे पर दांव

BMC elections BJP releases first list : बीजेपी ने बीएमसी चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई युवा और नए चेहरों को मौका दिया गया है. जबकि सबसे कम उम्र के उम्मीदवार नवनाथ बान शिवाजीनगर वार्ड से मैदान में उतरेंगे. 15 जनवरी को होने वाले इस अहम चुनाव में नामांकन की रफ्तार तेज है और अब तक 401 पर्चे दाखिल हो चुके हैं.

BMC चुनाव
BMC चुनाव

न्यूज तक डेस्क

follow google news

BMC Election BJP List: मुंबई बीएमसी चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख से ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सोमवार को आई इस लिस्ट में कुल 66 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने इस बार पुराने अनुभवी पार्षदों के साथ-साथ नए और युवा चेहरों को भी मैदान में उतारकर साफ कर दिया है कि वह अनुभव और ऊर्जा दोनों को साथ लेकर चलना चाहती है.

Read more!

सबसे ज्यादा चर्चा में नाम है नवनाथ बान का. 38 साल के नवनाथ बान बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रमुख हैं और इस लिस्ट में सबसे कम उम्र के उम्मीदवार माने जा रहे हैं. वे शिवाजीनगर के वार्ड नंबर 135 से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी इस बार शहरी मुद्दों के साथ संगठन को मजबूत करने और युवाओं को आगे लाने पर खास फोकस कर रही है.

मुंबई में BJP उम्मीदवारों की लिस्ट

क्रमांक वार्ड नंबर  उम्मीदवार
1. वार्ड नंबर - 2 तेजस्वी घोसालकर
2. वार्ड नंबर 7 गणेश खनकर
3. वार्ड नंबर 10  जितेंद्र पटेल
4. वार्ड नंबर 13 रानी त्रिवेदी
5. वार्ड नंबर 14 सीमा शिंदे
6. वार्ड नंबर 15 जिग्ना शाह
7. वार्ड नंबर 16 श्वेता कोरगांवकर
8. वार्ड नंबर 17 शिल्पा संगोरे
9. वार्ड नंबर 19 दीक्षा कवथंकर
10. वार्ड नंबर 20 बाला तावड़े
11. वार्ड नंबर 23 शिवकुमार झा
12. वार्ड नंबर 24 स्वाति जायसवाल
13. वार्ड नंबर 31 मनीषा यादव
14. वार्ड नंबर 36 सिद्धार्थ शर्मा
15. वार्ड नंबर 37 प्रतिभा शिंदे
16. वार्ड नंबर 43 विनोद मिश्रा
17. वार्ड नंबर 46  योगिता कोली
18. वार्ड नंबर 47 तेजिंदर सिंह तिवाना
19. वार्ड नंबर 52 प्रीति साटम
20. वार्ड नंबर 57 श्रीकला पिल्ले
21. वार्ड नंबर 58 संदीप पटेल
22. वार्ड नंबर 59 योगिता दाभाडकर
23 वार्ड नंबर 60 सायाली कुलकर्णी
24. वार्ड नंबर 63 रूपेश सावरकर
25. वार्ड नंबर 68 रोहन राठौड़
26. वार्ड नंबर 69 सुधा सिंह
27. वार्ड नंबर 70 अनीश मकवानी
28. वार्ड नंबर 72  ममता यादव
29. वार्ड नंबर 74  उज्ज्वला मोदक
30. वार्ड नंबर 76 प्रकाश मुसाले
31. वार्ड नंबर 84 अंजलि सामंत
32. वार्ड नंबर 85  मिलिंद शिंदे
33. वार्ड नंबर 87 महेश पारकर
34. वार्ड नंबर 97 हेतल गाला
35. वार्ड नंबर 99 जितेंद्र राउत
36. वार्ड नंबर 100 स्वप्ना म्हात्रे
37. वार्ड नंबर 103  हेतल गाला मार्वेकर
38. वार्ड नंबर 104 प्रकाश गंगाधर
39. वार्ड नंबर 105 अनीता वैती
40. वार्ड नंबर 106 प्रभाकर शिंदे
41. वार्ड नंबर 107 नील सोमैया
42. वार्ड नंबर 108 दीपिका घाग
43. वार्ड नंबर 111 सारिका पवार
44. वार्ड नंबर 116 जागृति पाटिल
45. वार्ड नंबर 122  चंदन शर्मा
46. वार्ड नंबर 126 अर्चना भालेराव
47. वार्ड नंबर 127 अलका भगत
48. वार्ड नंबर 129 अश्विनी मेट
49. वार्ड नंबर 135 नवनाथ बान
50.  वार्ड नंबर 144  बबलू पंचाल
51. वार्ड नंबर 152 आशा मराठे
52. वार्ड नंबर 154 महादेव शिगवान
53. वार्ड नंबर - 172 राजश्री शिरोडकर
54. वार्ड नंबर 174  साक्षी कनौजिया
55. वार्ड नंबर 185  रवि राजा
56. वार्ड नंबर 190 शीतल गंभीर देसाई
57. वार्ड नंबर 195 राजेश कंगने (वर्ली निर्वाचन क्षेत्र)
58. वार्ड नंबर 196 सोनाली सावंत
59. वार्ड नंबर 207 रोहिदास लोखंडे
60. वार्ड नंबर 214 अजय पाटिल
61. वार्ड नंबर 215 संतोष ढोले
62. वार्ड नंबर 218 स्नेहल तेंदुलकर
63. वार्ड नंबर 219 सनी सनप
64 वार्ड नंबर 221 आकाश पुरोहित
65 वार्ड नंबर 226 मकरंद नार्वेकर
66. वार्ड नंबर 227  हर्षिता नार्वेकर

15 जनवरी को वोटिंग

15 जनवरी को महाराष्ट्र की कुल 29 नगर निगमों के चुनाव एक साथ हो रहे हैं. जिनमें मुंबई का मुकाबला सबसे ज्यादा अहम माना जा रहा है. इस चुनाव का परिणाम 16 जनवरी को घोषित किया जाएगा. राजनीतिक गलियारों में बीएमसी चुनाव को अक्सर 'सत्ता का सेमीफाइनल' कहा जाता है. यही वजह है कि सभी दलों की नजरें मुंबई पर टिकी हैं.

पिछला चुनाव क्या कहता है?

साल 2017 में बीएमसी की 227 सीटों पर चुनाव हुए थे. तब बीजेपी 82 सीटें अपने नाम की थी जबकि तत्कालीन सहयोगी शिवसेना 84 सीटों के साथ पहले नंबर पर रही थी. उस वक्त कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं. अविभाजित एनसीपी को 9, एमएनएस को 7, समाजवादी पार्टी को 6, एआईएमआईएम को 3, अखिल भारतीय सेना को 1 और निर्दलीयों को 4 सीटों पर जीत मिली थी.

नामांकन में जबरदस्त रफ्तार

इस बार भी नामांकन प्रक्रिया तेज रफ्तार से चल रही है. सोमवार को यानी 29 दिसंबर को आखिरी तारीख से एक दिन पहले ही 357 नामांकन पत्र दाखिल हुए. इसके साथ अब तक कुल 401 नामांकन जमा हो चुके हैं. बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद बाकी पार्टियों की हलचल भी तेज हो गई है. अब सबकी नजर इस बात पर है कि अगले कुछ दिनों में और कौन-कौन से बड़े नाम सामने आते हैं और मुंबई की सियासत किस करवट बैठती है.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक का बुलडोजर विवाद केरल तक पहुंचा, वेणुगोपाल, डीके शिवकुमार और पिनरई विजयन आमने-सामने

    follow google news