BMC Exit Poll: BJP+ या UBT+... बीएमसी चुनाव में इस बार किसके हाथ में जाएगी सत्ता? Axis MY India के एग्जिट पोल ने चौंकाया

BMC Election Exit Poll 2026: बीएमसी चुनाव 2026 को लेकर Axis MY India BMC Exit Poll सामने आ चुका है. इसमें NDA (बीजेपी–शिंदे शिवसेना) और MVA के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. 227 वार्डों वाली देश की सबसे अमीर नगर निगम BMC में किस गठबंधन को बढ़त, किसके हाथ में जाएगी सत्ता और एग्जिट पोल क्या संकेत दे रहा है, देखिए पूरी रिपोर्ट.

BMC Exit Poll 2026
BMC Exit Poll 2026

न्यूज तक डेस्क

follow google news

देश के सबसे अमीर नगर निकाय बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के लिए गुरुवार शाम 5:30 बजे मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई. अब सभी की निगाहें शुक्रवार को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. गुरुवार सुबह से शुरू हुए मतदान में राज्य के 893 वार्डों की 2,869 सीटों के लिए मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे 15,931 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है. सबसे ज्यादा मुकाबला बीएमसी में देखने को मिला, जहां 227 वार्डों के लिए करीब 1,700 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसी बीच Axis MY India ने भी एग्जिट पोल जारी किया है. आइए जानते हैं इस एग्जिट पोल में किस गठबंधन को मिली कितनी सीटें.

Read more!

Axis MY India के एग्जिट पोल में किसे बढ़त?

Axis My India Exit Poll के मुताबिक देश के सबसे अमीर नगर निकाय पर बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना (BJP+) का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लगभग 54 फीसदी वोटिंग के आधार पर किए गए इस सर्वे में संकेत मिल रहे हैं कि सत्ता की चाबी एक बार फिर महायुति गठबंधन के हाथ में जा सकती है.

गठबंधन सीटों का अनुमान
BJP+ 131-151
UBT+ 58-68
CONG+ 12-16
Others 6-12

वोट शेयर में भी BJP+ आगे

अगर वोट शेयर की बात करें तो Axis My India के एग्जिट पोल में भी महायुति को बढ़त दिखाई गई है:

BJP+ गठबंधन: करीब 42% वोट शेयर

UBT+ गठबंधन: करीब 32% वोट शेयर

Congress+: लगभग 13% वोट शेयर

अन्य दल: करीब 13% वोट शेयर

कम मतदान का BJP+ पर असर की चेतावनी

एग्जिट पोल में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर मतदान प्रतिशत में और गिरावट आती, तो इसका सीधा असर BJP+ की सीटों पर पड़ सकता था. हालांकि 54% के अनुमानित टर्नआउट ने फिलहाल महायुति को बढ़त में बनाए रखा है.

शुक्रवार को नतीजों से साफ होगी तस्वीर

अब सबकी निगाहें शुक्रवार को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं. अगर एग्जिट पोल के अनुमान नतीजों में बदलते हैं, तो बीएमसी की सत्ता में ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिल सकता है और उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा राजनीतिक झटका लगना तय माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: DV Research BMC Exit Poll 2026: बीएमसी चुनाव में बजेगा NDA का डंका या MVA करेगी खेल? देखिए एग्जिट पोल में किसे मिल रही कितनी सीटें

    follow google news