राजस्थान चुनाव: चेहरे पर रूमाल बांध आया फलोदी सट्टा बाजार का सटोरिया और अंदर की बात बता गया

राजस्थान चुनाव के लिए गुरुवार शाम 6 बजे के बाद से चुनाव प्रचार थम गया है. राजस्थान में 25 नवंबर को 200 में से 199 सीटों के लिए वोटिंग होगी.

राजस्थान चुनाव: चेहरे पर रूमाल बांध आया फलोदी सट्टा बाजार का सटोरिया और अंदर की बात बता गया
राजस्थान चुनाव: चेहरे पर रूमाल बांध आया फलोदी सट्टा बाजार का सटोरिया और अंदर की बात बता गया

NewsTak

• 03:55 PM • 23 Nov 2023

follow google news

Rajasthan election news: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार शाम 6 बजे के बाद से चुनाव प्रचार थम गया है. राजस्थान में 25 नवंबर को 200 में से 199 सीटों के लिए वोटिंग होगी. इस बार 1863 उम्मीदवार मैदान में हैं. राजस्थान में अब कोई जुलूस या जनसभा वोटिंग तक देखने को नहीं मिलेगी. इस बीच अब लोग चर्चा इस बात की कर रहे हैं कि आखिर राजस्थान में चुनाव कौन जीत रहा है? सबकी अपनी कयासबाजी हैं, तो राजस्थान के फलोदी जिले का सट्टा बाजार भी पल-पल बदल रहा है.

Read more!

इस बीच हमारे सहयोगी डिजिटल चैनल राजस्थान Tak ने फलोदी जाकर सट्टा बाजार के अंदर की कहानी जाननी चाही. राजस्थान Tak की आंचल गुप्ता ने एक सटोरिए से बात की. यह सटोरिया मुंह पर रूमाल बांधकर आया. इस सटोरिए ने हमें यह बताया कि आखिर फलोदी का सट्टा बाजार काम कैसे करता है. इसके अलावा सटोरिए ने राजस्थान में पल-पल बदलते चुनाव का भी अपना आकलन पेश किया.

इस सटोरिए के साथ हुई पूरी बातचीत को यहां नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.

Disclaimer: इस खबर का मकसद केवल सट्टा बाजार में चल रहे रुझानों को दिखाना है. न्यूज तक इन दावों का समर्थन नहीं करता है. नतीजे इससे अलग भी हो सकते हैं. सट्टा खेलना कानूनन अपराध है.

    follow google newsfollow whatsapp