Budget 2024: ‘लाडली’ से MP में मिली जीत तो अब देशभर की महिलाओं के हाथ में कैश डालने की तैयारी?

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार लाडली बहना जैसी किसी योजना का एलान बजट में कर सकती है, जो पूरे देश में महिलाओं को ध्यान में रखकर लागू की जाएगी.

NewsTak

रूपक प्रियदर्शी

25 Jan 2024 (अपडेटेड: 25 Jan 2024, 01:18 PM)

follow google news

BUDGET 2024: मध्य प्रदेश का चुनाव जीत सकते हैं, कांग्रेस और राहुल गांधी को इस बात का पूरा यकीन था, लेकिन 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए, तो ये उम्मीद धराशायी हो गई. माना गया कि शिवराज सिंह चौहान की ‘लाडली बहना योजना’ ने कांग्रेस से जीता हुआ राज्य छीन लिया. हालांकि शिवराज की पार्टी बीजेपी ने लाडली बहना योजना को जीत क्रेडिट देने से परहेज किया. सारा क्रेडिट मोदी की गारंटी को दे दिया. लाडली बहनों ने खूब प्यार लुटाया लेकिन शिवराज सिंह चौहान चुनाव जीतकर भी अपनी सीएम की कुर्सी नहीं बचा पाए.

Read more!

लोकसभा चुनाव से पहले एक फरवरी को पेश होने वाले बजट में महिलाओं पर बड़े एलान कर सकती हैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन. कोशिश ये है कि, महिलाओं के हाथों में सीधे कैश पहुंचे. सरकार इसके लिए दो योजनाओं का सहारा ले सकती है. एक योजना है एमपी की लाडली बहना योजना, जिसमें महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये मिलते हैं. दूसरी योजना है, किसान सम्मान निधि योजना का विस्तार.

केंद्र सरकार देश में लागू कर सकती है लाडली बहना जैसी योजना

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार लाडली बहना जैसी किसी योजना का एलान बजट में कर सकती है, जो पूरे देश में महिलाओं को ध्यान में रखकर लागू की जाएगी. ZEE की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार बजट में चल रही योजनाओं में महिलाओं के लिए अलग से नियम बना सकती है. किसान सम्मान निधि योजना में महिला किसानों को 12 हजार देने का एलान भी हो सकता है. अभी योजना के दायरे में आने वाले किसानों को 6 हजार रुपये सालाना मिलते हैं. एक चर्चा ये भी है कि, किसान सम्मान निधि भी बढ़कर 8 हजार की जा सकती है. मनरेगा स्कीम में सरकार महिलाओं के लिए मजदूरी के लिए अलग नियम बना सकती है.

MP में जारी है लाडली बहना योजना

मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव ने लाडली बहना योजना बंद नहीं की. 10 जनवरी को नई सरकार ने 1 करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में 1576 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. मध्य प्रदेश में सरकार लाडली बहना योजना में 2.50 लाख तक सालाना आय वाले परिवारों की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये देती है. पहले एक हजार दिए जाते थे. चुनावी साल में मार्च महीने में योजना एक हजार रुपये के साथ शुरू हुई थी. अगस्त में चुनाव से ठीक पहले शिवराज ने रकम 1250 रुपये कर दी थी. 21 से 60 साल की महिलाओं के बैंक अकाउंट में हर महीने पैसे आते हैं. एमपी में योजना का असर देखकर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने एलान किया है कि बंगाल में बीजेपी सरकार बनी तो मध्य प्रदेश जैसी 2 हजार वाली लाडली योजना लागू करेंगे.

मोदी सरकार पहले भी लागू कर चुकी है महिलाओं के लिए ऐसी योजनाएं

महिलाओं को ध्यान में रखकर ही सरकार ने 2016 में उज्ज्वला रसोई गैस योजना शुरू की थी, जिसमें महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर बांटे गए थे. योजना का पहला फायदा 2017 में यूपी के विधानसभा चुनाव में और दूसरा फायदा 2019 में लोकसभा चुनाव में हुआ था. इसी तर्ज पर सरकार लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं को कोई न कोई सौगात प्लान कर सकती है.

    follow google newsfollow whatsapp