‘अभी कुछ नहीं करूंगा चुनाव बाद अरेस्ट कर लूंगा’… राहुल गांधी और असम CM हिमंत के बीच ठन गई!

Rahul Gandhi: असम CM हिमंत का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि चुनाव बाद राहुल की यात्रा शामिल दो लोगों को अरेस्ट कर लेंगे.

राहुल गांधी और असम CM हिमंत के बीच ठन गई!
राहुल गांधी और असम CM हिमंत के बीच ठन गई!

NewsTak

19 Jan 2024 (अपडेटेड: 19 Jan 2024, 08:05 AM)

follow google news

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अभी असम में पहुंची है और यहां सियासी बवाल शुरू हो गया है. असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि यात्रा शहर से गुजरी तो वह अभी कुछ नहीं करेंगे लेकिन चुनाव बाद इसमें शामिल दो लोगों को अरेस्ट कर लेंगे. वैसे उन्होंने ये साफ नहीं किया कि वह किन दो लोगों की बातें कर रहे हैं. इस बीच असम में जोरहाट शहर के अंदर अनुमति मिले रूट से जाने की बजाय दूसरा रूट पकड़ने के आरोप में भारत जोड़ो न्याय यात्रा और इसके मुख्य आयोजक के बी बायजू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Read more!

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रूट बदलने से भगदड़ की स्थिति पैदा हुई. कुल लोग गिरे और ट्रैफिक नियमों का पालन भी नहीं हुआ. इसपर असम के विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ये सब राहुल गांधी की यात्रा में अनावश्यक बाधा डालने की चाल है, कोई नियम नहीं तोड़ा गया.  उधर राहुल गांधी ने भी असम के सीएम हिमंत पर तगड़ा हमला बोल दिया है. राहुल ने हिमंत को सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री कहा है. राहुल यहीं नहीं रुके. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ‘हिमंत की संतान, वह खुद और उनकी पत्नी किसी न किसी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.’

हिमंत बिस्व शर्मा ने भी दिया जवाब

राहुल गांधी के हमलों का जवाब हिमंत की तरफ से भी आया है. उन्होंने गांधी परिवार को देश का सबसे भ्रष्ट परिवार कहा है. हिमंत ने यह भी तंज कसा कि, ‘वे न सिर्फ भ्रष्ट हैं, बल्कि ‘डुप्लिकेट’ भी हैं. उनके परिवार का उपनाम गांधी नहीं है, वे ‘डुप्लिकेट’ उपनाम लगाते हैं.’ इससे पहले हिमंत से पूछा गया कि क्या गुवाहाटी में राहुल गांधी की यात्रा को रोका जाएगा? इसपर जवाब देते हुए असम सीएम ने कहा कि अभी वो कुछ नहीं करेंगे.

हिमंत ने कहा, ‘किसी को नहीं रोका जाएगा, हम सिर्फ केस रजिस्टर करेंगे. अभी कुछ नहीं करेंगे लेकिन काफिले में जो व्यक्ति हैं उनको दो-तीन महीने बाद अरेस्ट कर लूंगा. अगर कोई कानून तोड़ता है तुरंत हम कुछ नहीं करेंगे. उनको जाने दूंगा. बाद में दो व्यक्ति हैं, उनको सरकारी मेहमान बुलाकर लाऊंगा. हमने बोल दिया है कि शहर के अंदर से नहीं जाना है. मेडिकल कॉलेज है, नर्सिंग होम है, अल्टरनेटिव रास्ते की अनुमति मिलेगी. अगर शहर से यात्रा निकाली जाती है, तो मैं पुलिस सुरक्षा नहीं दूंगा. वायलेशन का केस दर्ज करूंगा और चुनाव बाद अरेस्ट कर लूंगा.’

    follow google newsfollow whatsapp