CM रेवंत रेड्डी के साथ मुख्यमंत्री चंद्रबाबू की दावोस वाली फोटो क्यों हो रही वायरल?

इंटरनेट पर चंद्रबाबू नायडू की फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो राहुल गांधी को टक्कर देते दिखे. दावोस में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है लेकिन 74 साल के चंद्रबाबू नायडू सिंपल पैंट और शर्ट पहने दिख रहे हैं.

NewsTak

रूपक प्रियदर्शी

• 03:05 PM • 23 Jan 2025

follow google news

Chandrababu Naidu Viral Picture: 2022 में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा सितंबर महीने में शुरू की थी. करीब 4 हजार किलोमीटर की पदयात्रा खत्म होते-होते जनवरी 2023 हो गई. कड़ाके की सर्दी में भी राहुल गांधी टी शर्ट पहनकर भारत जोड़ते नजर आए तो खूब वायरल हुए. सवाल उठे कि राहुल गांधी को सर्दी क्यों नहीं लगती. श्रीनगर में बर्फबारी के बीच यात्रा खत्म होने लगी तब उन्होंने टोपी और जैकेट डाली थी. पिछले दिन दिल्ली में कड़ाके की सर्दी वाली रात में राहुल गांधी एम्स में इलाज करा लोगों के बीच पहुंच गए. तब भी उन्होंने टी शर्ट के ऊपर एक हाफ जैकेट डाला हुआ था. 

Read more!

CM नायडू की फोटो वायरल

इंटरनेट पर चंद्रबाबू नायडू की फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो राहुल गांधी को टक्कर देते दिखे. फोटो स्विट्जरलैंड के दावोस की है जहां का टेंपरेचर माइनस में चल रहा है. चंद्रबाबू नायडू, रेवंत रेड्डी, देवेंद्र फडणवीस समेत कई सीएम और नेता वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के लिए दावोस में हैं. दावोस में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है लेकिन 74 साल के चंद्रबाबू नायडू सिंपल पैंट और शर्ट पहने दिख रहे हैं. उनकी दो फोटो वायरल हैं. दोनों में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के साथ चंद्रबाबू मिल रहे हैं. रेवंत रेड्डी, सिविल एविएशन मंत्री राममोहन नायडू, आंध्र के मंत्री नारा लोकेश, श्रीधर बाबू, टीडी वेंकटेश दिख रहे हैं. फोटो में सबने विंटर वाले कपड़े पहने हुए हैं. किसी ने ब्लेजर, किसी ने जैकेट, किसी ने मफलर डाला हुआ है. 

बस चंद्रबाबू नायडू ही हैं जो गर्मियों वाले कपड़े में दावोस में घूम रहे हैं. जो रोज पहनते हैं यलो पैंट और शर्ट वही पहने दावोस में भी दिखे चंद्रबाबू नायडू. न कोई टोपी, न मफलर, न जैकेट, न ब्लेजर. जैसे सर्दी उन्हें छू भी नहीं पाई हो. एक जमाने में चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश का सीईओ कहा जाता था. आंध्र प्रदेश में इन्वेस्टमेंट लाने और MNC का हब बनाने का क्रेडिट दिया जाता है. इन्वेस्टमेंट जुटाने के लिए दावोस चंद्रबाबू नायडू का फेवरेट डेस्टिनेशन है जहां नौवीं बार पहुंचे हैं.

हमेशा पैंट शर्ट ही क्यों पहनते हैं चंद्रबाबू?

चंद्रबाबू नायडू को राजनीति करते हुए 50 साल होने जा रहे हैं. राजनीति में बहुत उतार-चढ़ाव देखे. कभी किंग रहे, कभी किंग मेकर और कभी ऑपोजिशन लीडर. चंद्रबाबू नायडू की जिंदगी अगर कुछ नहीं बदला वो है उनका लिबास. शपथ ले रहे हों या शादी समारोह में गए हों, चंद्रबाबू नायडू हमेशा पैंट और शर्ट पहने दिखे. जब जिसने देखा या इंटरनेट पर उनकी उनकी जितनी फोटोज हैं उसमें भी पैंट शर्ट में दिखे चंद्रबाबू.

समय के साथ पैंट शर्ट का कलर जरूर बदला. इंटरनेट पर चंद्रबाबू की एक ऐसी फोटो मिली जिसमें वो अपने ससुर एनटी रामाराव के साथ बैठे हैं तब उन्होंने वाइट पैंट-शर्ट पहनी हुई थी. बालाजी के मंदिर की एक फोटो मिली जिसमें उन्होंने धोती और शर्ट पहनी हुई थी. जब उन्होंने टीडीपी टेकओवर किया तब पार्टी का रंग येलो हुआ और चंद्रबाबू भी ऊपर से नीचे यलो हो गए. अपने लिबास से 24 घंटे 365 दिन टीडीपी का प्रचार करते हैं नायडू.

बदल दिये थे कपड़ों के रंग

2019 में बड़ी चर्चा हुई जब चंद्रबाबू नायडू ने लिबास का रंग बदला. मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद नायडू बीजेपी के खिलाफ खुलकर लड़ने आ गए. तब सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का मैसेज देने के लिए ब्लैक शर्ट और वाइट पैंट पहनी थी. चंद्रबाबू विरोध जता रहे थे कि मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. विरोध जताने के बाद फिर यलो पैंट, शर्ट पर लौट आए चंद्रबाबू. उसी दौर में कांग्रेस और राहुल गांधी से भी बड़ी पटने लगी थी. गठबंधन भी हुआ लेकिन 2019 के चुनाव में पूरा विपक्ष हवा हो गया. राहुल गांधी का साथ और ब्लैक शर्ट भी बाबू ने छोड़ दी. 

सर्दी हो या गर्मी हो, चंद्रबाबू नायडू पूरे साल फुल पैंट- फुल शर्ट में दिखते हैं. इस बारे में बहुत जानकारी उपलब्ध नहीं है कि यलो और पैंट-शर्ट के पीछे कहानी क्या है. ये भी पता नहीं कि हर मौसम में सिर्फ पैंट-शर्ट से कैसे काम चला लेते हैं. जब राहुल गांधी को सर्दी नहीं लगने की कहानी चली तब कहा गया कि वो बहुत एक्सरसाइज करते हैं. फिटनेस फ्रीक हैं. चंद्रबाबू नायडू के बारे में तो ये भी पता नहीं कि योगा करते हैं या ट्रेड मिल पर एक्सरसाइज करते हैं. क्या खाते-पीते हैं लेकिन जब जहां दिखते हैं हमेशा हमेशा फिटफाट, यलो पैंट-शर्ट में टिपटॉप दिखते हैं. 

    follow google newsfollow whatsapp