राहुल गांधी के फैन हुए चेतन भगत! बताया क्या करने पर बन सकते हैं प्रधानमंत्री

चेतन भगत का मानना राहुल गांधी के व्यक्तित्व में काफी बदलाव आया है. 'वे अब खुद के होने से नहीं डरते हैं.' इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अगर राहुल गांधी समझदारी से फैसले लेते हैं तो वो जल्द देश के प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं.

NewsTak

शुभम गुप्ता

30 Jul 2024 (अपडेटेड: 30 Jul 2024, 03:56 PM)

follow google news

Chetan Bhagat on Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद से राहुल चर्चा में बने हुए हैं. आम चुनाव में कांग्रेस के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे सब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को श्रेय दे रहे हैं. काफी लोगों का मानना है कि भारत जोड़ो यात्रा ने देशभर में उनकी छवि में सुधार आया  है. कई लोग उन्हें अब प्रधानमंत्री का दावेदार मानने लगे हैं. इसी बीच मशूहर लेखक चेतन भगत ने राहुल गांधी को लेकर टीवी शो में एक बड़ा बयान दिया है. चेतन भगत का मानना  है कि 'वे अब खुद के होने से नहीं डरते हैं.' इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अगर राहुल गांधी समझदारी से फैसले लेते हैं तो वो जल्द देश के प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं. उन्होंने राहुल गांधी को लेकर एक आर्टिकल अपनी वेबसाइट पर भी लिखा है जिसका शीर्षक है- अयोग्य पप्पू से खटाखट नेता तक: राहुल गांधी की वापसी.

Read more!

दरअसल, चेतन भगत इंडिया टूडे में टीवी शो में गेस्ट के रूप में आए थे. तब उन्होंने राहुल गांधी और उनमें आए बदलाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. आइए जानते हैं उन्होंने कांग्रेस सांसद को लेकर क्या कहा है.

'खुद के होने से नहीं डरते'

टीवी शो के दौरान लेखक चेतन भगत ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे अब खुद के होने से नहीं डरते हैं. चेतन ने डिबेट शो में कहा कि राहुल गांधी की छवि में सुधार के पीछे तीन प्रमुख बड़े कारण है. सबसे पहला राहुल का व्यक्तित्व. राहुल का पूरा व्यक्तित्व पूरी तरह से बदल गया है. मैं व्यक्तिगत रूप से इस बात को स्वीकार करता हूं कि मुझे उनसे (राहुल) बहुत कम उम्मीद थी. क्योंकि वे सुसंगत नहीं थे. मुझे नहीं पता कि यह नई फिटनेस व्यवस्था है या अच्छे सलाहकार. लेकिन मुझे लगता है कि यह उनके प्रामाणिक होने के साथ बहुत कुछ करता है, वह अब खुद होने से डरते नहीं है और वह अब प्रभावित करने की कोशिश नहीं कर रहा है. वे धर्म जैसे बहुत ही कठिन विषयों को भी उठाते हैं और भाजपा से मुकाबला भी करते हैं.

'राहुल के प्रति ग्रहणशील हो रहे लोग'

चेतन भगत ने दूसरा कारण बताते हुए कहा कि अब लोग राहुल गांधी के प्रति ग्रहणशील हैं. राहुल लंबे समय से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारत के लोग इस स्थिति में थे कि उन्हें यह पसंद आया है. चेतन भगत ने कहा कि अब दो कार्यकाल समाप्त हो गए हैं और अग्निवीर और पेपर लीक मुद्दे सामने हैं. इसके कारण लोग किसी और के प्रति ग्रहणशील हो गए हैं, अन्यथा वे गांधी परिवार की बात सुनना भी नहीं चाहते थे. इसके आगे उन्होंने जोड़ते हुए कहा कि राहुल गांधी सही जगह हैं, सही समय राजनीति में बहुत मायने रखता है. 

'BJP ने की राहुल की मदद'

लेखक चेतन भगत ने तीसरी बात का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी का 'मुक्ति की राह' बनाने में बीजेपी ने उनकी मदद की है. काफी लोगों ने उन्हें पप्पू घोषित कर दिया था. लोग उनको उस छवि से देखने लगे थे, लेकिन उन्होंने उससे संघर्ष कर किया और चीजों में बदलाव आया है.  राहुल अब अलग मोड में और यह काम कर रहा है. आपको बता दें कि चेतन भगत ने टाइम्स ऑफ इंडिया पर राहुल गांधी को लेकर एक आर्टिकल भी लिखा है जिसकी हेंडिग है "अयोग्य पप्पू से खटाखट नेता तक: राहुल गांधी की वापसी." उनके इस लेख को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. उनमें से कुछ चेतन भगत की टिप्पणियों को सही माना, जबकि कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया.

बता दें कि लेखक चेतन भगत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर अक्सर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते रहे हैं. अपने एक बयान में वे राहुल को 'पप्पू' भी बता चुके हैं.

यहां आप पूरी बातचीत सुन सकते हैं.

 

    follow google news