क्या कांग्रेस को राज्यसभा में लगेगा झटका? INDIA की 3 सीटों पर BJP करेगी कब्जा, समझिए

Congress और उसके अलायंस के तीन राज्यसभा सांसद जीत के बाद लोकसभा पहुंचे हैं. ये तीनों सांसद जिस राज्य से हैं वहां पर मौजूदा NDA की सरकार है. ऐसे में इंडिया अलायंस के लिए ये सीटें बचाना मुश्किल है.

NewsTak

शुभम गुप्ता

• 03:24 PM • 13 Jun 2024

follow google news

INDIA Alliance: राज्यसभा के 10 सदस्य लोकसभा पहुंच गए हैं. उन सभी सांसदों के जीत के बाद राज्यसभा में 10 सीटे खाली हो गई हैं. इन सभी में बीजेपी के सात, कांग्रेस के दो और एक राजद सांसद हैं. राज्यसभा सचिवालय ने अब खाली हुई सीटों को लेकर अधिसूचित किया है, जिसमें असम, बिहार और महाराष्ट्र में दो-दो और हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा में एक-एक रिक्तियां शामिल हैं. चुनाव आयोग राज्यसभा में खाली हुई सीटों को लेकर जल्द ही नई तारीखों का ऐलान कर सकता है.

Read more!

राज्यसभा में INDIA को होगा नुकसान

कांग्रेस ने आम चुनाव में पिछली बार के मुताबिक काफी बढ़िया प्रद्रशन किया है. लेकिन कांग्रेस और उसके अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को राज्यसभा में तीन सीटों का नुकसान झेलना पड़ सकता है. जिन भी राज्यों में उपचुनाव होंगे वहां के संख्या बल के मुताबिक तीनों सीटें बीजेपी और उसके नेतृत्व वाले एनडीए के खाते में जा सकती हैं.

कांग्रेस और उसके अलायंस के तीन राज्यसभा सांसद जीत के बाद लोकसभा पहुंचे हैं. ये तीनों सांसद जिस राज्य से हैं वहां पर मौजूदा NDA की सरकार है. ऐसे में इंडिया अलायंस के लिए ये सीटें बचाना मुश्किल है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के नतीजों का असर राज्यसभा में पड़ना तय है.

बहुमत के करीब पहुंचेगा NDA

राज्यसभा में इस समय में बीजेपी के पास 90 और उसके सहयोगी के पास 11 सदस्य हैं. इसके अलावा बीजेपी को सात नामित और तीन निदर्लीय सांसदों का समर्थन भी हासिल है. ऐसे में उपचुनाव के नतीजे आने के बाद राज्यसभा में एनडीए का संख्या बल बढ़ जाएगा. इस नए समीकरण से राजग उच्च सदन में बहुमत के करीब पहुंच सकता है.

इंडिया अलायंस के राज्यसभा सांसद जो लोकसभा पहुंचे

मीसा भारती-बिहार, दीपेंद्र सिंह हुडा-हरियाणा और के.सी. वेणुगोपाल-राजस्थान

बीजेपी के राज्यसभा सांसद जो लोकसभा पहुंचे

कामाख्या प्रसाद तासा-असम, सर्बानंद सोनोवाल-असम, विवेक ठाकुर-बिहार, ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया-मध्य प्रदेश, उदयनराजे भोंसले-महाराष्ट्र, पीयूष गोयल-महाराष्ट्र और बिप्लब कुमार देब - त्रिपुरा

    follow google newsfollow whatsapp