Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट आज पेश किया. बीजेपी इस बजट को ऐतिहासिक बताते हुए तारीफ कर रही है तो वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस इसे 'कॉपी पेस्ट' वाला बजट बता रही है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने उनकी पार्टी के मैनिफेस्टों में से कई वादे चुराए हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस बजट को कांग्रेस के मैनिफेस्टो का 'कॉपी पेस्ट' बताया है. आइए जानते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐसी किस स्कीम की घोषणा की है जिसे कांग्रेस अपने मैनिफेस्टो की कॉपी बता रही है.
ADVERTISEMENT
किस स्कील को कॉपी बता रही कांग्रेस?
दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए पीएम पैकेज के तहत रोजगार से संबिंधित स्किल स्कीम की घोषणा की. उन्होंने अपने बजट भाषण में एक करोड़ युवाओं के लिए 500 शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप की योजना शुरू करने की घोषणा की है. पहली बार काम करने वाले युवाओं को कार्यबल में प्रवेश करने के लिए पूरे एक महीने का वेतन मिलेगा. इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को 5000 रुपए प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता दिया जाएगा. EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले कर्मचारियों को 15000 रुपए तक 3 किश्तों में प्रदान किये जाएंगे और कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार बढ़ाने के लिए पहली बार काम कर रहे कर्मचारियों से जुड़ी योजनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा.
कांग्रेस ने बताया 'कॉपी पेस्ट' बजट
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा - "'कुर्सी बचाओ' बजट
- सहयोगियों को खुश करना: अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे.
- मित्रों को खुश करना: मित्रों को फायदा लेकिन आम भारतीयों को कोई राहत नहीं.
- कॉपी और पेस्ट: कांग्रेस का घोषणापत्र और पिछले बजट का."
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी केंद्र सरकार द्वारा बजट में पेश की गई योजना को पार्टी के मैनिफेस्टो की नकल करार दिया है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणापत्र में प्रशिक्षुता के अधिकार (Right to Apprenticeship) का वादा किया था. इसके तहत उसने डिप्लोमा और डिग्री वाले 25 साल से कम उम्र के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के साथ एक साल में 1 लाख रुपये देने का वादा किया था, जो नियोक्ता कंपनी और सरकार द्वारा समान रूप से वहन किया जाएगा.
पी चिदंबरम ने एक्स पर लिखा कि 'मुझे यह जानकर खुशी हुई कि माननीय वित्त मंत्री ने चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस का लोकसभा 2024 का घोषणापत्र पढ़ा है. मुझे खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पेज नंबर 30 पर लिखे रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) को अपनाया है'. उन्होंने आगे लिखा कि 'मुझे इस बात की भी खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पेज 11 पर लिखे प्रत्येक इंटर्न के लिए भत्ते के साथ-साथ प्रशिक्षुता योजना भी शुरू की है. काश, वित्त मंत्री ने कांग्रेस घोषणापत्र में कुछ और आईडिया की भी कॉपी करतीं, मैं जल्द ही छूटे हुए पॉइंट की सूची बनाऊंगा.'
ADVERTISEMENT