Parliament Security Breach: संसद भवन के भीतर बुधवार, 13 दिसंबर को दो शख्सों ने उपद्रव किया. वह दोनों शख्स कलर्ड स्मोक (रंगीन धुआं) छोड़ने वाली चीज लेकर लोकसभा के चेंबर में घुसे थे. जब वह कलर्ड स्मोक लेकर दर्शक दीर्घा से कूदकर आगे बढ़ने लगे तब वहां मौजूद कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने उनमें से एक को पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT
उसके बाद अन्य सासंदों के साथ मिलकर उस शख्स की जमकर पिटाई कर दी. बाद में संसद भवन के सुरक्षाकर्मी उन्हें पकड़कर बाहर ले गए.
स्पीकर की ओर बढ़, जूता उतारना शुरू किया
संसद से बाहर निकलने पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने समाचार एजेंसी एएनआई को घटना के बारे में विस्तार से बताया है. “जब वे लोग ऊपर से कूदे तो हम लोग आगे बैठे हुए थे. जीरो आवर का लास्ट टाइम था. थोड़ा हल्ला-गुल्ला ऊपर से आया तो हमने ध्यान दिया कि एक आदमी पहले से कूद गया था और दूसरा भी कूद रहा था. तो जो पहले कूद गया था वह स्पीकर की ओर बढ़ रहा था,
उसने जूता उतारना शुरू किया, जूते में कोई चीज थी. तब हनुमान बेनावाल जी वहां मौजूद थे, उन्होंने उसे पकड़ लिया.’
उसके हाथ में कुछ बम टाइप था, जिसे छीन बाहर फेंका
कांग्रेस सांसद ने आगे बताया, ‘वहां पर दूसरा शख्स भी था, उसके हाथ में कुछ बम टाइप था, उसके हाथ में कुछ था, जिसमें से स्मोक निकल रहा था. मैने उसको उससे छीन कर बाहर फेंका. वह पता नहीं लग रहा था कि क्या है. सबकी सुरक्षा का मामला था. फिर सांसदों ने उसे भी पकड़ लिया. सिक्योरिटी के आ जाने के बाद उसको पकड़ लिया गया.’
यह बहुत बड़ी सिक्योरिटी चूकः औजला
अपने हाथ से उस कलर्ड स्मोक को फेंकने से गुरजीत सिंह औजला के हाथ में भी उसका रंग लगा रह गया था. इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं तो हाथ धोने जा रहा था, लेकिन स्पीकर साहब ने रोक दिया.”
पार्लियामेंट की सिक्योरिटी पर वह कहते हैं कि यह बहुत बड़ी सिक्योरिटी चूक है. जबसे नया पार्लियामेंट बना है तबसे यह दिक्कत आ रही है. आने जाने का रास्ता एक ही है. कोई भी कैंटीन में जा रहा है. पुराने पार्लियामेंट में यह सब चीजें अलग-अलग थीं.’
ADVERTISEMENT