दिल्ली कोचिंग सेंटर कांड को राहुल गांधी ने बताया 'सिस्टम की विफलता', बोले-'...सरकारों की जिम्मेदारी है'

IAS coaching centre basement flooded in Delhi: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में IAS कोचिंग सेंटर में हुए कांड को राहुल ने "सिस्टम की सामूहिक विफलता" बताया. नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सरकारों की जिम्मेदारी है.

NewsTak

News Tak Desk

• 04:10 PM • 28 Jul 2024

follow google news

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में RAU's नाम के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बाढ़ के कारण मारे गए तीन छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया. राहुल ने इसे "सिस्टम की सामूहिक विफलता" बताया. नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सरकारों की जिम्मेदारी है.

Read more!

'ये सिस्टम की सामूहिक विफलता'

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'दिल्ली की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ दिन पहले बारिश के दौरान बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मृत्यु हुई थी. सभी परिजनों को अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इन्फ्रास्ट्रक्चर का ये कोलैप्स सिस्टम की संयुक्त असफलता है. असुरक्षित निर्माण, लचर टाऊन प्लानिंग और हर स्तर पर संस्थाओं की गैरजवाबदेही की कीमत आम नागरिक अपना जीवन गंवा कर चुका रहा है. सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन हर नागरिक का अधिकार और सरकारों का जिम्मेदारी है.'

'जवाबदेही तय होनी चाहिए'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी घटना की निंदा की. 'हाल ही में पटेल नगर में करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई. उन्होंने ट्वीट किया,'यह लापरवाही और कुप्रबंधन की पराकाष्ठा है कि दूर-दूर से अपने सपनों को पूरा करने के लिए यहां आने वाले बच्चों की जिंदगी उनसे छिन रही है.' कांग्रेस नेता ने एक्स पर लिखा कि यह आपराधिक और गैर-जिम्मेदाराना है. इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए और सबसे जरूरी है कि जिन इलाकों में प्रतियोगी छात्र रहते हैं, वहां से हर वो निर्माण, हर गतिविधि जो अवैध और जानलेवा है, उसे दुरुस्त करना चाहिए. 

शिव सेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, ''राजेंद्र नगर में कोचिंग क्लास के बेसमेंट में पानी भरने के कारण अपनी जान गंवाने वाले 3 छात्रों के बारे में पढ़कर बहुत दुख हुआ. आशा है कि इस घोर लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के दायरे में लाया जाएगा और उनकी गैरजिम्मेदारी के लिए दंडित किया जाएगा."

पूरा मामला क्या है?

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में RAU's के आईएएस कोचिंद सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों - तानिया सोनी (25), श्रेया यादव (25) और नेविन डाल्विन (28) की मौत हो गई. बेसमेंट में एक लाईब्रेरी थी जहाँ कई छात्र मौजूद थे. पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉओर्डिनेटर देशपाल सिंह को हिरासत में ले लिया है. उन पर गैर इरादतन हत्या और लापरवाही के आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp