Jammu-Kashmir Elections: क्या सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस-NC में बनेगी बात या अलग-अलग लड़ेंगे चुनाव?

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट बंटवारे को लेकर पेच फंसा हुआ है. 27 अगस्त को नामांकन की अंतिम तिथि से पहले दोनों पार्टियों के बीच बातचीत जारी है.

NewsTak

शुभम गुप्ता

• 03:13 PM • 26 Aug 2024

follow google news

Jammu-Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर में अगले महीने से तीन फेज में चुनाव होने हैं.  चुनाव से पहले कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन तो हो गया है लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ नजर आ रहा है. पहले फेज के चुनाव को लेकर 27 अगस्त यानी कि कल नामंकन का आखिरी दिन है. इस मामले को सुलझाने के लिए कांग्रेस ने महासचिव केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, सलमान खुर्शीद और प्रभारी भरत सोलंकी को श्रीनगर भेजा है.

Read more!

जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत में अब तक सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और प्रभारी भरत सोलंकी ने बातचीत का एक राउंड पूरा कर लिया है, लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया.

#WATCH | J&K: Congress leaders including Salman Khurshid and KC Venugopal arrive at the residence of National Conference president Farooq Abdullah for talks on seat sharing, in Srinagar pic.twitter.com/GI0tAzurgO

— ANI (@ANI) August 26, 2024

सीट बंटवारे पर कहां फंस रहा पेच?

सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच तनावपूर्ण माहौल है. कांग्रेस ने सीट बंटवारे पर बातचीत करने के लिए केसी वेणुगोपाल और सलमान खुर्शीद को भेजा था. दोनों नेता सोमवार को श्रीनगर के लिए रवाना हुए थे. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी पहले फेज की 24 सीटों में से कम से कम 8 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही है, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस की मांग अलग है.

सूत्रों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कुल 90 सीटों में से 37 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की है, जबकि कांग्रेस को 35 सीटों की पेशकश की है. इसके अलावा NC कुछ सीटों पर फ्रेंडली मुकाबला करना चाहती जिसके कांग्रेस तैयार नहीं है. यह मुद्दा दोनों दलों के बीच मुख्य विवाद का कारण बना हुआ है.

बात नहीं बनने पर अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस?

दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच बातचीत जारी है, लेकिन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है. कांग्रेस ने संकेत दिया है कि यदि बातचीत सफल नहीं होती है, तो वह अकेले चुनाव लड़ने पर विचार कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि 26 अगस्त की दोपहर तक गठबंधन की स्थिति साफ हो जाएगी.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता नासिर असलम का कहना है कि 26 अगस्त की शाम तक सभी विवादों का समाधान हो जाएगा. उन्होंने कहा, "बैठक के बाद मैं आपको अपडेट दूंगा. कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और अन्य नेताओं से मिलने आ रहे हैं. कुछ मामलों पर स्पष्टीकरण जरूरी था और आमने-सामने स्पष्टीकरण देना बेहतर होगा."

असलम ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "दो-तीन लोग आ रहे हैं. आज शाम तक उम्मीदवारों की सूची सहित सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा."

चुनाव से कुछ दिन पहले ही दोनों पार्टियों ने गठबंधन का ऐलान किया था, लेकिन सीट बंटवारे के मुद्दे पर सहमति न बनने के कारण यह गठबंधन संकट में है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त है और दोनों दलों को इससे पहले अपनी स्थिति साफ करनी होगी.

    follow google newsfollow whatsapp